दिल्ली का बजट बुधवार को वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने पेश किया। इसके बाद दिल्ली के बजट पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की भी प्रतिक्रिया सामने आ गई है। उन्होंने कहा है कि कैलाश गहलोत ने शानदार बजट पेश किया है। दिल्ली के आम लोगों को महंगाई से राहत मिलेगी। डोर स्टेप डिलीवरी का सिस्टम जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली का तेजी से विकास जारी है। दिल्ली में अब ईमानदार सरकार है। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें मिलकर एक आधुनिक दिल्ली बनानी है। इस बार दिल्ली का ये बजट एक साफ.सुंदर और आधुनिक दिल्ली के लिए है।

फिर बोले केजरीवाल 2025 से पहले यमुना में डुबकी लगाऊंगा

सीएम केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली सरकार के वित्त वर्ष 2023.24 के बजट में सभी के लिए कुछ न कुछ हैण् इस मौके पर सीएम केजरीवाल ने कहा है कि यह जिंदगी आसान नहीं है, लेकिन संघर्ष करेंगे। यही नहीं इस दौरान सीएम ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि 2025 के विधानसभा चुनाव से पहले यमुना में डुबकी लगाऊंगा। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमने कोई गलत काम नहीं किया है। मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को जेल में डाल दिया गया। लेकिन हम इससे डरेंगे नहीं और काम करेंगे।

बजट में सब पुरानी योजनाएं लागू की हैं- BJP

दिल्ली BJP के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है कि वित्तमंत्री ने जितनी भी योजनाएं घोषित की हैं, वे सब पुरानी योजनाएं हैं। सरकार ने स्वास्थ्य, परिवहन, समाज कल्याण सभी महत्वपूर्ण मदों में बजट आवंटन घटाया है। दिल्ली के युमना पार विकास बोर्ड के लिए बजट आवंटन नहीं करके केजरीवाल सरकार ने चुनाव में आम आदमी पार्टी को हराने के लिये वहां के नागरिकों को सजा दी है। बीजेपी बीते 8 साल से दिल्ली नगर निगम का बजट बढ़ाने के लिए कहती थी लेकिन सरकार राजनीतिक द्वेष के चलते कटौती करती थी। अब अपनी पार्टी को बहुत मिलते ही दिल्ली सरकार ने नगर निगम के बजट में अभूतपूर्व वृद्धि की है।

AIMS के बजट में 266 करोड़ रुपये की कटौती करने वालों से क्या उम्मीद- कांग्रेस

दिल्ली कांग्रेस ने दिल्ली सरकार के बजट पर तंज कसा है। दिल्ली कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा, एम्स के बजट में 266 करोड़ रुपये की कटौती करने वालों से क्या उम्मीद की जाए? दिल्ली कांग्रेस के मीडिया प्रभारी अनिल भारद्वाज ने कहा. दिल्ली की जनता को केवल लुभावने नाम वाला बजट नहीं चाहिए। दिल्ली के लोगों को जनहित और जनकल्याण के काम वाला बजट चाहिए। यह प्रवासी मुख्यमंत्री का भ्रामक प्रचार प्रसार करने वाला बजट है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here