कांग्रेस पार्टी में गांधी परिवार की क्या अहमियत है ये बात आज फिर साबित हो गयी. पार्टी में सबसे बड़ा अगर कोई है तो वो है, गांधी परिवार और इसी की बानगी एक बार फिर देखने को मिली, जब संसद सदस्यता रद्द होने के बाद राहुल गांधी को सरकारी बंगला खाली करने का नोटिस दिया. राहुल गांधी को बंगला खाली करने का नोटिस मिलने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, अगर राहुल जी चाहें तो वह मेरे बंगले में आ जाएं, मैं उनके लिए अपना बंगला खाली कर दूंगा.
राहुल को कमजोर करने की हर कोशिश होगी- खड़गे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक सवाल के जवाब में कहा, वे उनको (राहुल गांधी) कमजोर करने की हर संभव कोशिश करेंगे लेकिन अगर वह बंगला खाली करते हैं तो वह अपनी मां के साथ रहेंगे या वह मेरे पास रहने के लिए आ सकते हैं और मैं उनके लिए एक बंगला खाली कर दूंगा.
‘राहुल को अपमानित करने की निेदा’
कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा, मैं उनको डराने, धमकाने और अपमानित करने के सरकार के रवैये की निंदा करता हूं. यह तरीका अच्छा नहीं है. उन्होंने कहा, कभी-कभी हम 3-4 महीने बिना बंगले के रहते हैं. मुझे मेरा बंगला 6 महीने बाद मिला. यह लोग दूसरों को नीचा दिखाने के लिए ऐसा करते हैं और मैं उनके ऐसे रवैये की निंदा करता हूं.
लोकसभा आवास समिति ने दिया है नोटिस
राहुल गांधी को पिछले हफ्ते लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराए जाने के मद्देनजर लोकसभा की आवास संबंधी समिति ने इस संबंध में फैसला किया और इसके बाद निचले सदन के सचिवालय ने कांग्रेस नेता को 12 तुगलक लेन स्थित सरकारी बंगला खाली करने का पत्र भेजा.
ये भी पढ़ें- अब राहुल गांधी को खाली करना होगा सरकारी बंगला