Mp Voter Loksabha

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान जारी है, आज 11 राज्यों की 93 सीटों पर वोट डाले जा रहा है, इस चरण में बीजेपी के कई दिग्गजों की साख दांव पर है, आज अमित शाह, मनसुख मंडाविया, नारायण राणे, शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया जबकि विपक्ष से दिग्विजय सिंह, डिंपल यादव, सुप्रिया सुले की साख दांव पर है, जिनकी किस्मत EVM में कैद हो जाएगी, जिसका फैसला 4 जून को होना है।

कई दिग्गजों ने डाला वोट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी: पीएम मोदी ने गुजरात के अहमदाबाद में मतदान किया, इस दौरान ने सफेद कुर्ता-पायजामा और भगवा रंग की हाफ जैकेट पहने हुए थे, पीएम ने रास्ते में जनता का अभिवादन किया और लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने की अपील भी की।

अमित शाह: अहमदाबाद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने परिवार संग मतदान केंद्र पहुंचें, नारणपुरा में वोट डाला।  बता दें कि गांधीनगर सीट से अमित शाह बीजेपी प्रत्याशी है।

दरअसल तीसरे चरण में 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 93 लोकसभा सीटों पर  आज सुबह 7 बजे मतदान जारी है, दरअसल तीसरे चरण में जिन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में चुनाव हो रहा है, उनमें से असम की 4, बिहार की 5, छत्तीसगढ़ 7, गुजरात 25 , कर्नाटक 14, महाराष्ट्र 11, मध्य प्रदेश 8, उत्तर प्रदेश 10 और पश्चिम बंगाल 4, दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव 2, गोवा 2 सीटों पर चुनाव हो रहा है, बीजेपी ने सूरत सीट पर निर्विरोध चुनाव जीत लिया है, तीसरे चरण में करीब 120 महिलाएं सहित 1300 से ज्यादा प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपनी किस्मत अजमा रहे हैं जिसमें कुल 17.24 करोड़ मतदाता अपने वोट का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिनसमें से 1.85 लाख मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here