आजकल सोशल मीडिया से दोस्ती, फिर शादी और उसके बाद धोखे का तो मानों ट्रेंड चल रहा है।आयदिन ही ऐसी कोई न कोई घटना पढ़ने-सुनने को मिल ही जाती है। ऐसी ही एक और घटना सामने आयी है। जिसमें फेसबुक से दोस्ती कर एक लड़के ने पहले तो लड़की से शादी की और फिर धोखा देकर उसके सारे जेवर व पैसे लेकर गुल हो गया। जिसके बाद पीड़ित महिला ने आरोपी के घर पहुंच के बहुत हंगामा किया और साथ ही फतेहपुर (उत्तरप्रदेश)पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करा, पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।बता दें कि यह पूरा मामला, कोलकाता की रहने वाली एक महिला दीपिका (बदला हुआ नाम) की है। जिसकी यूपी के जिला फतेहपुर निवासी अभिषेक आर्या नामक एक युवक से फेसबुक पर दोस्ती होने के बाद शादी हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही पति उसके सारे गहने और कैश लेकर फरार हो गया। पीड़ित महिला का आरोप है कि युवक से उसकी दोस्ती पहले फेसबुक पर हुई और फिर बाद में पता चला कि वह उसके जांपहचान में ही हैं।उसके बाद दोनों की दोस्ती आगे बढ़ी, जिसके बाद युवक उसे शादी करने के लिए आत्महत्या कर लेने की धमकी देना लगा । महिला का कहना है कि वह उससे शादी न करने पर ब्लेड से अपनी गर्दन काट लेने की धमकी देता था ।जिसके बाद एक दिन वो फ्लाईट से कोलकाता आया और उसे किसी तरह से स्मझाया बुझाया और फिर दोनों ने कोर्ट जाकर शादी के अब महिला की मांग है कि ऐसे शातिर लोगो के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए और उन्हें सलाखों में बन्द कर देना चाहिए। वहीं, फतेहपुर (उत्तरप्रदेश)पुलिस ने पीड़ित महिला को पूरा भरोसा दिलाया है कि बहुत जल्द ही उसके धोखेबाज और फरार पति को गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।वहीं,सतपाल अंतिल एसपी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि कोलकाता पुलिस के साथ एक पीड़िता आई थी। जिसके लिए कोतवाली पुलिस और DSP सिटी को मदद के लिए लगाया गया है। जल्द ही आरोपी को अरेस्ट कर कोलकाता पुलिस को सौंप दिया जाएगा।