प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को जान से मारने की धमकी दी गई है। धमकी दिल्ली पुलिस को एक फोन के माध्यम से दी गई है। दिल्ली पुलिस को एक कॉल आया, जिसमें कहा कि पीएम मोदी को जान से मार देंगे। शख्स ने गृहमंत्री अमित शाह और बिहार की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी जान से मारने की धमकी दी है।
मामला सामने आने के बाद दिल्ली पुलिस हरकत में आ गई है। मामले की जांच के लिए एक टीम भी गठित कर दी गई है। पुलिस की ताजा जानकारी के मुताबिक, कथित व्यक्ति शराब का आदी है और जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “हम उसके परिवार के पास पहुंचे जहां पता चला कि वह शराबी है और कल रात से शराब पी रहा है। फिलहाल वह घर पर नहीं है। उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब किसी अंजान फोन कॉल से प्रधानमंत्री और किसी मुख्यमंत्री को जान से मारने की धमकी दी गई हो। इससे पहले भी पुलिस के पास धमकी भरी कॉल आ चुकी हैं, लेकिन हर बार जांच में शख्स या तो शराबी पाया गया या फिर विक्षिप्त निकला।