एमपी के रीवा संभाग में 21 जून को निर्धारित लक्ष्य से अधिक टीकाकरण किया गया, संभाग के लिए कुल 75000 टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, सोमवार शाम 6 बजे तक 1 लाख 4,595 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया, संभाग के रीवा जिले में 30,000 के लक्ष्य के विरुद्ध 32,095 , सतना जिले में 20000 के लक्ष्य के विरुद्ध 32500 सीधी जिले में 10000 के लक्ष्य के विरुद्ध 16800 और सिंगरौली जिले में 15000 के लक्ष्य के विरुद्ध 23,200 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया।