उत्तराखंड के CM तीरथ रावत ने कहा कि केंद्र की ओर से जारी कोरोना गाइडलाइंस के अलावा कोई भी पाबंदी हरिद्वार कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं पर लागू नहीं होगी.. देश और दुनिया के श्रद्धालु हरिद्वार कुंभ क्षेत्र में आ सकते हैं.CM ने कहा कि आवश्यक टेंट लगेंगे.. शौचालय बनेंगे और सभी महामंडलेश्वर को जगह व अन्य सुविधाएं दी जाएंगी. हरिद्वार महाकुंभ 2021 के तहत मीडिया सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में सीएम रावत ने करीब 120 करोड़ की लागत की कई विकास योजनाओं का लोकार्पण किया… सीएम रावत के कुंभ में किसी तरह का कोई प्रतिबंध नहीं होने और सभी को कुंभ स्नान के लिए आमंत्रित किये जाने की घोषणा की थी…बहरहाल, इसी के साथ हरिद्वार के नीलधारा में गंगा किनारे शंकराचार्य नगर की विधिवत शुरुआत की गई…कार्यक्रम में स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज समेत बड़ी संख्या में साधु संत और आईजी कुंभ संजय गुंज्याल भी शामिल हुए.।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here