TMC नेता छत्रधर महतो गिरफ्तार
NIA ने देर रात की कार्रवाई
ममता के करीबी हैं छत्रधर महतो
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव का पहला चरण 27 मार्च को खत्म हो गया, लेकिन प्रदेश में दूसरे चरण के मतदान से पहले सियासत पूरे चरम पर है. भारतीय जनता पार्टी और टीएमसी के बीच लगातार जंग जारी है. इस बीच NIA ने बंगाल में बड़ी कार्रवाई करते हुए टीएमसी नेता छत्रधर महतो को गिरफ्तार किया है. छत्रधर महतो की गिरफ्तारी के बाद से राज्य की सियासत चुनावी माहौल में गर्म हो गई है. सूत्रों के मुताबिक छत्रधर महतो की इस गिरफ्तारी के तार साल 2009 में हुई CPI(M) नेता प्रबीर महतो की हत्या से जुड़े हैं.
बताया जा रही है कि टीएमसी नेता छत्रधर महतो सीएम ममता बनर्जी के करीबी नेता हैं. अहम बात तो ये है कि कभी माओवादी रहे महतो ने बीते साल टीएमसी का दामन थाम लिया था. इसके बाद सत्तारूढ़ टीएमसी की सुप्रीमो और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी विपक्ष के निशाने पर आ गईं थीं.