शिवपुरी: मध्यप्रदेश में चीता प्रोजेक्ट के तहत आज शिवपुरी माधव नेशनल पार्क में 3 बाघ छोड़े जाएंगे…राज्य के सीएम शिवराज सिंह चौहान इन बाघों को बाड़ें में छोड़ेंगे…इसके लिए जिले और शहर में बड़े-बड़े होडिंग्स और बैनर भी लगाए गए हैं…।
सीएम शिवराज का रोड शो
इस मौके पर सीएम शिवराज एक रोड शो करेंगे….और पोलो ग्राउंड में एक सभा को भी संबोधित करेंगे…।
चीता प्रोजेक्ट की तरह टाईगर प्रजेक्ट
बता दें कि इसके पहले श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क में पीएम मोदी ने चीता प्रोजेक्ट के तहत बाड़े में चीते छोड़े थे…ठीक उसी तरह से माधव नेशनल पार्क में 3 टाईगर छोड़े जाएंगे…दरअसल 27 साल बाद माधव नेशनल पार्क में बाघों का बसाहट किया जा रहा है…आज सतपुड़ा टाइगर रिजर्व नर्मदापुरम, बांधवगढ़ और पन्ना नेशनल पार्क के 3 बाघों को छोड़ा जाएगा…ऐसे में बीजेपी बड़ा इवेंट करने वाली है… जिसकी लगभग सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं…।
कार्यक्रम में कई मंत्री होंगे शामिल
इस मौके पर कई केंद्रीय मंत्री शामिल हो रहे हैं.. जिसमें केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र सिंह, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा समेत बीजेपी के कई दिग्गज नेता भी शामिल हो रहे हैं।
Post Views: 159