हरियाणा के अंबाला जिले में आज एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां सरिया से लोड एक ट़ाला मौत का सबब बन गया। इस ट़ाले ने आगे जा रही एक बस में जोरदार टक्कर मार दी, जिसके चलते बस में सवार 8 लोगों की तो मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि 20 लोग घायल हो गये। घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस दर्दनाक हादसे में घटना स्थल पर कोहराम मच गया। जानकारी के मुताबिक यूपी के बरेली से मजदूरों को ले जा रही बस हिमाचल प्रदेश के बद्दी जा रहे थी। जैसे ही बस अंबाला के शहजादपुर में कक्कड़ माजरा के पास पहुंची तो पीछे से आ रहे ट्राला ने टक्कर मार दी। हादसा इतना भयंकर था कि 8 मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई। इसबस में करीब 70 मजदूर सवार थे। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने 6 शव नारायणगढ़ सिविल अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में रखवाए। जबकि 2 के शव पंचकूला सिविल अस्पताल में रखवा दिए हैं। पुलिस इस पूरे हादसे की जांच में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here