देश के दो राज्यों में दो दर्दनाक सड़क हादसे सामने आए… पहला हदसा महाराष्ट्र के रायगढ़ में हुआ ….जहां जिले में आज शुबह तड़के बस खाई में जा गिरी…जिससे 13 लोगों की मौत और 25 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है.. घटना घपोली इलाके में पुणे-रायगढ़ बॉर्डर की बताई जा रही है।
इसे भी पढ़ें- CM केजरीवाल तक पहुंची आबकारी नीति की जांच, CBI ने जारी किया नोटिस…
घटना के दौरान जब बस खाई में गिरी तो उसके पखच्चे उड़ गए…हादसे के बाद घायलों को आनन-फानन में एंबुलेंस और अन्य वाहनों से से अस्पताल में भर्ती कराया गया…जहां उनका इलाज जारी है…।
इसे भी पढ़ें- तिहाड़ जेल में गैंगवार, गैंगस्टर प्रिंस तेवतिया की हत्या
दरअसल आज तड़के साढ़े 4 बजे जब बस पुणे के पिंपल गुराव से गोरेगांव जा रही थी…तब यह घटना हुई…बस में करीब 41 लोग सवार थे…घायलों को रस्सियों की मदद से बाहार निकाला गया…पुलिस का लोगों को बचाने के लिए राहत बचाव कार्य जारी है…।
इसे भी पढ़ें– जम्मू-कश्मीर: उधमपुर में बड़ा हादसा, बैसाखी उत्सव के दौरान गिरा फुटओवर ब्रिज, कई घायल
श्रावस्ती में 6 लोगों की मौत
वहीं दूसरी घटना उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले की है…जहां तेज रफ्तार इनोवा कार पेड़ से टकरा गई….जिससे कार में सवार 6 लोगों की मौके ही मौत हो गई…जबकि 8 लोग घायल हो गए…अस्पाताल में घायलों का इलाज जारी है… घायलों में महिला और बच्चे भी शामिल बताए जा रहे हैं…।
इसे भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: उधमपुर में बड़ा हादसा, बैसाखी उत्सव के दौरान गिरा फुटओवर ब्रिज, कई घायल
दरअअसल सभी कार सवार पंजाब के लुधियाना जा रहे थे.. इन्हे एक अंतिम संस्कार में शामिल होना था…।
इसे भी पढ़ें- COVID-19: तेज स्ट्राइक रेट के साथ फैल रहा कोरोना, 24 घंटे में 11 हजार मामलों ने किया हैरान, 10-12 दिनों और बढ़ सकते हैं केस
असम: PM मोदी ने असम को दी 14,300 करोड़ की सौगात, पूर्वोत्तर को मिला पहला AIIMS