यूपी: अमरोहा जनपद में वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी, हादसे में बाइक सवार बहन की मौत हो गई..जबिक भाई गंभीर रूप से घायल हो गया, आनन-फानन में घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस ने युवती के शव को अपने कब्जे लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक दोनों भाई अजय सिंह और बहन लक्ष्मी देवी मुरादाबाद जनपद के मुंडा पांडे थाना क्षेत्र के गांव अहरौला के निवासी थे और दोनों किसी रिश्तेदार के घर जा रहे थे, इसी बीच जब बाइक गांव चौधरपुर के पास नेशनल हाईवे 9 पर पहुंची… तभी पीछे से अज्ञात वाहन ने दोनों भाई बहन को कुचल दिया, हादसे में लक्ष्मी देवी की मौके पर ही मौत हो गई जबिक अजय सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया, घायल को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया।
वहीं घटना की जांच और आरोपी वाहन चालक की तलाश में पुलिस जुट गई है।