मध्य प्रदेश के बालाघाट से एक दर्दनाक हादसा होने की ख़बर है। यहां शनिवार दोपहर एक ट्रेनर चार्टर प्लेन क्रैश हो गया। इस दर्दनाक हादसे में दो पायलट की मौत की खबर है। घटनास्थल से एक पायलट का शव बरामद हुआ है, जबकि दूसरे शव की तलाश की जा रही है।
अनियंत्रित होकर हुआ क्रैश
हादसा बालाघाट जिले के किरनापुर क्षेत्र के भक्कुटोला के जंगल में हुआ। बालाघाट एसपी समीर सौरभ ने बताया कि इसमें एक पायलट था और उसके साथ एक महिला प्रशिक्षु पायलट भी थी। एक व्यक्ति का शव जलता हुआ दिख रहा है। दूसरे की तलाश कर रहे हैं।
फ्लाई स्कूल का था ट्रेनर चार्टर
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में दुर्घटनाग्रस्त प्लेन पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र के गोंदिया जिले में संचालित फ्लाई स्कूल का है, जिसके ट्रेनर चार्टर प्लेन में ये हादसा हुआ है। घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ लगी है। साथ ही मौके पर पुलिस अधिकारियों व टीम द्वारा जांच की जा रही है।