भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। बीती 17 मार्च को समाप्त सप्ताह में 12.798 अरब डॉलर बढ़कर 572.801 अरब डॉलर पहुंच गया। भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। इससे पिछले सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 2.39 अरब डॉलर घटकर तीन माह के निचले स्तर 560.003 अरब डॉलर पर पहुंच गया था।

ये भी पढ़ें- ‘World TB Summit’ में बोले प्रधानमंत्री, 2025 तक TB को खत्म करने का लक्ष्य

अक्टूबर 2021 में रिकाॅर्ड 645 अरब डॉलर पर पहुंचा था

इससे पहले, अक्टूबर 2021 में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 645 अरब अमेरिकी डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था। वैश्विक घटनाक्रमों के बीच केंद्रीय बैंक के रुपये की विनियम दर में तेज गिरावट को रोकने के लिए मुद्रा भंडार का उपयोग करने की वजह से बाद में इसमें गिरावट देखी जा रही है।

विदेशी करेंसी एसेट्स में 10.485 अरब डॉलर का उछाल

रिजर्व बैंक के साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार, 17 मार्च को समाप्त हुए सप्ताह में, मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा, विदेशी करेंसी एसेट्स 10.485 अरब डॉलर बढ़कर 505.348 अरब डॉलर हो गयी। डॉलर में अभिव्यक्त किये की जाने वाली विदेशी मुद्रा आस्तियों में यूरो, पाउंड और येन जैसे गैर-अमेरिकी मुद्राओं में आई घट-बढ़ के प्रभावों को भी शामिल किया जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here