भारत में खुदरा महंगाई दर 7.79 के पार पहुंच गई है, जो 8 साल में सबसे ऊंचा स्तर है.. अब लगातार महंगाई दर 6 फीसदी से ऊपर जा रही है…जानकारों के मुताबिक ये भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए खतरे की घंटी बता रहे हैं।

2022 में देश मॆं महंगाई में तेजी से इजाफा हुआ है, महंगाई दर 8 साल से सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गई है, जानकारी के मुताबिक अप्रैल 2021 में देश में महंगाई दर 4.23  फीसदी ही थी, अब 2022 में महंगाई दर में बेतहाशा वृद्धि हुई, इसमे बड़ी भूमिका खाने पीने की चीजों के दामों में हुई है, इनमे 8.38 फीसदी महंगाई दर दर्ज की गई, एक महीने पहले ये दर 7.68  फीसदी रही।

यानी करीब-करीब हर चीज के दामों में बढ़ोतरी हुई, खाने के तेल के दाम एक महीने में 17.28 फीसदी बढ़ गई है जबकि सब्जियों की कीमतों में 15.41 फीसदी इजाफा हुआ है, मसालों के दाम 10.56 फीसदी बढ़ी है, वहीं मांस-मछली की कीमतों में 6.97 फीसदी बढ़ोतरी तर्ज की गई।

उत्पादों में GST लागू, महंगाई में बढ़ोतरी

18 जुलाई से लगभग हर उत्पादों में GST लागू कर दी गई है, जिस कारण सभी उत्पादों में और भी इजाफा हो रहा है, खाद्य प्रदर्थों समेत अन्य उत्पादों में GST लागू किया किया गया, आगे और भी महंगाई बढ़ने का अनुमान है।

सिंगल यूज प्लास्टि बैन का भी असर

हालांकि कि इसके पहले 1 जून से सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगा दिया गया था, इसके चलते भी महंगाई का असर देखने को मिल रहा है।

दरअसल आम जनता पर महंगाई की ज्यादा मार पड़ी है, लोगों को दो चार होना पड़ रहा है, थाली से सब्जियां दूर हो चुकी है, हालांकि जनता को सरकार के महंगाई से राहत की उम्मीद है।

 

18 जुलाई से आम आदमी को महंगाई का एक और झटका, इन वस्तुओं पर लगेगा GST, किन वस्तुओं में लगेगा GST…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here