बंगाल विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत के बाद टीएमसी अब पूर्वोत्तर राज्यों में अपना पैर जमाना चाहती है. TMC की नजरें अब BJP शासित त्रिपुरा पर हैं, टीएमसी को लगता है कि 2023 की शुरुआत में होने वाले चुनाव में मजबूत बढ़त हासिल कर सकती है. TMC के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी समेत पार्टी के कई नेता लगातार त्रिपुरा पहुंच रहे हैं. पार्टी मजबूती देने में जुटे हें, पार्टी को लगता है कि वाम दल कांग्रेस की ओर से छोड़े गए स्थान से मौजूदा सरकार से नाखुश लोग उसका रुख करेंगे, पार्टी की पूर्वोत्तर राज्य में मौजूदगी बीजेपी की बंगाल रणनीति को अपनाने की कोशिश लगती है, टीएमसी का दावा है कि वो सत्ता पर आसानी से काबिज हो जाएगी, पार्टी का दावा है कि राज्य में कानून व्यवस्था बद से बदतर है, बेरोजगारी चरम पर है, सत्तारूढ़ बीजेपी कार्यकर्ताओं का आतंक हैं, लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here