आज त्रिपुरा के 60 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं, सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है…मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारे लगी है, इन 60 सीटों पर 259 प्रत्य़ाशियों की किस्मत दांव पर हैं…राज्य में इस बार त्रिकोणीय मुकाबला हो सकता है, CPI (M) और कांग्रेस गठबधन में चुनाव लड़ रही है, TMC भी कई सीटों पर अपना दांव लगा रही है…जबकि बीजेपी-IPFT गठबंधन सत्ता में वापसी का प्रयास करेगी।
बता दें कि त्रिपुरा में 60 विधानसभा सीटों में आज 28 लाख वोटर अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं… इस पर चुनाव आयोग की कड़ी नजर हैं… आयोग के अनुसार 28 पोलिंग बूथ अति-संवेदनशील हैं…राज्य में 3,337 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, कइस मौके पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं…. वहीं चुनाव के नतीजे 2 मार्च को आएंगे…।
इसे भी पढ़ें- मध्यप्रदेश को छठे एयपोर्ट की सौगात, विंध्य एक्सप्रेस-वे बनाने का ऐलान…।
त्रिपुरा के सीएम माणिक साहा ने अगरतला में वोटिंग की… उन्होने कहा कि उन्हें भरोसा है कि राज्य में बीजेपी सरकार बनाएगी… लोग लगातार मतदान करने मतदान केंद्र पहुंच रहे है।
इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़: जशपुर में पत्थर खदान में ब्लास्टिंग, नाबालिग छात्रा की मौत
पीएम नरेंद्र मोदी ने लोगों से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की है, पीएम ने विशेष तौर से युवाओं से अपने मता का प्रयोग करने का आग्रह किया है।
दरअसल इस साल यानी 2023 का पहला विधानसभा चुनाव त्रिपुरा राज्य में ही हो रहा है…वहीं नागालैंड- मेघालय में 27 फरवरी को मतदान होगा।
इसे भी पढ़ें-बिहार: नालंदा में पुलिस की गुंडागर्दी, लोगों पर किया लाठीचार्ज…।