ट्विटर के सीईओ एलन मस्क लगातार आए दिनों अपनी माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट में कुछ न कुछ बड़ा बदलाव कर रहे हैं… इस बार ट्वीटर में बड़ा बदलाव कर दिया गया है, इसका लोगों बदल दिया है, ‘लोगो’ में अब तक नीली चिड़िया दिखाई देती थी… लेकिन अब यूजर्स को Doge की तस्वीर दिखाई देगी।
ट्विटर के सीईओ एलन मस्क माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट को अपडेट किया है, इस बार ट्वीटर का प्रतिष्ठित ब्लू बर्ड लोगो बदल दिया गया है, उसकी जगह लोगों डॉगी कर दिया गया है, सोमवार को ट्विटर उपयोगकर्ताओं ने इसके बदलते स्वरूप को देखा…जिसमे वेब संस्करण पर ‘डोगे’ मीम दिखा, जो कि डॉगकोइन ब्लॉकचैन, क्रिप्टोकुरेंसी के लोगो का एक हिस्सा हैं…और इसे 2013 में एक मजाक के रूप में बनाया गया था….।
मस्क ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर एक पोस्ट भी साझा की…जिसमें कार में ‘डोगे’ मीम है जिसमें शीबा इनू का चेहरा है… पुलिस अधिकारी ड्राइविंग लाइसेंस देख रहा है..और बता रहा है कि उसकी तस्वीर बदल गई है… हालांकि खास बात ये है कि ट्विटर के मोबाइल एप में अब तक कोई बदलाव नहीं हुआ है… ।