उज्जैन केंद्रीय जेल में पीएफ घोटाला (GPF) में पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है, यह घोटाला कोई छोटा नहीं बल्कि बड़ा घोटाला है, मामले की तह तक जाने में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है, वहीं पुलिस ने अब पूर्व जेल अधीक्षक उषा राज की बेटी उत्कर्षी को इंदौर से गिरफ्तार किया है, इसके पहले उषा की गिरफ्तारी हो चुकी है…जिसके बाद से उत्कर्षी फरार थी…पुलिस ने कोर्ट ने उत्कर्षी की रिमांड मांगी है, मामले में अब तक कुल 9 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
—————————————————————————————
इसे भी पढ़ें- ज्योतिरादित्य सिंधिया का राहुल को जवाब, ‘ध्यान भटकाने के बजाय आप तीन सवालों के जवाब क्यों नहीं देते’?
———————————————————————————————————
रिपुदमन गबन कांड का मास्टरमाइंड
जानकारी के मुताबिक इस मामले में ट्रेजरी विभाग ने यहां के भेरूगढ़ थाने में अकाउंटेंट रिपुदमन और प्रहरी सिकरवार पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था… जिस पर पुलिस ने जांच भी शुरू की …जांच में पुलिस को भेरूगढ़ जेल अधीक्षक कार्यालय में 15 करोड़ रुपये घोटाले सभी फाइलें जब्त की …जिसके बाद उषा राज को हिरासत में लिया गया था…इस गबन कांड का मास्टरमाइंड रिपुदमन था, जो गिरफ्तार हो चुका है।
इसे भी पढ़ें- यूपी में सपा जिलाध्यक्ष का बड़ा बयान, ‘आपराधिक छवि के जिताऊ प्रत्याशी को देंगे टिकट’
15 करोड़ का घोटाला
15 करोड़ रुपये GPF गबन केस में अब पूर्व जेल अधीक्षक उषा राज की बेटी उत्कर्षी को भी गिरफ्तार किया गया…जो पहले फरार चल रही थी, मामले में में अब तक 9 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है…।
इसे भी पढ़ें- AAP बनी राष्ट्रीय पार्टी, NCP, CPI & TMC का राष्ट्रीय दर्जा हटा
अवैध तरीके से निकाली गई GPF राशि
दरअसल स्टाफ की GPF राशि को अवैध रूप से निकाला गया था, इस घोटाले में उषा की बेटी उत्कर्षी का नाम भी शामिल था.. दस्तावेजों में उसके खाते में भी लेन-देन पता चला था…जिसके बाद से उत्कर्षी फरार हो गई थी, उसका फोन बंद आ रहा था, लोकेशन ट्रेश करने में दिक्कत आ रही थी, कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने उसे इंदौर से पकड़ा।
इसे भी पढ़ें- पुलिस की गिरफ्त में आया अमृतपाल का साथी पपलप्रीत, बैसाखी पर सरेंडर कर सकता है अमृतपाल
पर्दे के पीछे का खुलेगा राज ?
उत्कर्षी की गिरफ्तारी के बाद घोटाले में कई बड़े खुलासे हो सकते हैं.. और बड़े राज पर पर्दा खुल सकता है कि गबन का पैसा कहां गया।
इसे भी पढ़ें- शिवराज चौहान के चेहरे पर ही चुनाव लड़ेगी BJP- विजयवर्गीय, ‘दिग्विजय सिंह की यात्रा का परिणाम सबको मालूम’
बता दें कि इन दिनों उज्जैन केंद्रीय जेल कर्मचारियों के PF खातों से करोंड़ों का घोटाला सुर्खियों में हैं… जांच के लिए भोपाल से 5 सदस्यीय टीम भेजी गई थी…और टीम ने अपनी रिपोर्ट जेल डीजीपी और गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा को सौंपी थी…जिसके बाद कार्रवाई तेज कर दी गई।
इन्हे भी पढें- पुलिस की गिरफ्त में आया अमृतपाल का साथी पपलप्रीत, बैसाखी पर सरेंडर कर सकता है अमृतपाल
‘अग्निपथ’ योजना को सुप्रीम कोर्ट ने किया OK , हाईकोर्ट का फैसला बरकरार
उत्तराखंड में कोरोना का अलर्ट, रविवार को मिले 30 नए संक्रमित मरीज