उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध महाकाल मंदिर में हर दिन सुबह 4 बजे भस्म आरती होती है, महाकल में मंदि में दर्शन के लिए देशभर से श्रद्धालु मंदिर पहुंचते हैं, बुकिंग ना होने पर हजारों श्रद्धालु भस्म आरती दर्शन से वंचित रह जाते हैं, जानकारी के मुताबिक केवल 2 हजार श्रद्धालुओं को ही भस्मारती के पास जारी होते हैं, लेकिन कोई भी श्रद्धालु भस्म आरती के दर्शन से वंचित ना हो, इस पर महाकाल मंदिर समिति ने ‘चलाय मान’ भस्म आरती शुरू की है, इस दौरान जिन श्रद्धालुओं के पास भस्म आरती का पास रहता है, वे नंदीहाल, गणेश मंडपम में बैठकर भस्म आरती देखते हैं और जो श्रद्धालु अनुमति नहीं ले सके, वो अब कार्तिक मंडपम से भस्मारती देख सकेंगे।
ऐसा नजारा सोमवार को सुबह 4 बजे देखने को मिला.. जिन्हे पास नहीं मिल सका या बिना अनुमति के 1 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने भस्म आरती के दर्शन किए, जानकारी के मुताबिक ये अभी एक प्रयोग है, अगर सफल रहा तो इसे लगातार जारी रखा जाएगा।