मध्य प्रदेश के उज्जैन में देश विरोधी नारेबाजी का जमकर विरोध हो रहा है, रीवा में बजरंग सेना ने इसका जमकर विरोध कर रही है, बजरंग सेना ने सीएम शिवराज सिंह चौहान से आरोपियों पर बड़ी कार्रवाई की मांग की है, इसके विरोध में बजरंग सेना के जिला अध्यक्ष सुधीर तिवारी, गौ रक्षा संभाग प्रभारी आशीष वर्मा,नगर अध्यक्ष नितिन तिवारी ने पाकिस्तान के नारे लगने वालों की नागरिकता समाप्त करने और रासुका लगाने की मांग की है।
बजरंग सेना का कहना है कि ये भारत की खाते हैं और गुणगान पड़ोसी देश की करते हैं, जिसका बजरंग सेना विरोध करती है।
बता दें कि उज्जैन के थाना खारा कुआं क्षेत्र में मोहर्रम से एक दिन पहले ताजिया भ्रमण के दौरान भीड़ ने ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाए, हालाकि मामले में पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि 10 की पहचान कर ली गई है, इनके खिलाफ राजद्रोह का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले में आगे की जांच में जुट गई है।