प्रधानमंत्री उज्जववला योजना 2.0 का शुभारंभ होने जा रहा है, 10 अगस्त को यूपी के महोबा में इसका शुभारंभ किया जाएगा, एलपीजी कनेक्शन सौंपकर उज्जावला 2.0 का पीएम मोदी इसकी शुरूआत करेंगे, प्रधानमंत्री मोदी उज्जजवला योजना के लाभार्थियों के साथ बातचीत करेंगे, और राष्ट्र को भी संबोधित करेंगे.बतादें की 2016 में शुरू हुई उज्जिवला 1.0 के दौरान BPL परिवारों की 5 करोड़ महिलाओं को एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया था, योजना का विस्तार अप्रैल 2018 में 7 और श्रेणियों के लाभार्थियों को शामिल करने के लिए किया गया, इसके लक्ष्य को संशोधित कर 8 करोड़ एलपीजी कनेक्शन कर दिया गया, जानकारी के मुताबिक इसका लक्ष्य तय तिथि से 7 महीने पहले अगस्त 2019 में हासिल किया गया था, वित्तवर्ष 2021-22 के केंद्रीय बजट में PMUY योजना के तहत 1 करोड़ अतिरिक्त LPG कनेक्शन के प्रावधान का ऐलान किया गया था, इन एक करोड़ अतिरिक्त पीएमयूवाई कनेक्शन यानि उज्जावला 2.0 के तहत इसका उद्देश्य कम आय वाले परिवारों को जमा-मुक्त LPG कनेक्शन देता है, जिन्हें पीएमयूवाई के पहले चरण के तहत कवर नहीं किया जा सकता था।