उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी ने कर्नल अजय कोठियाल को मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित किया है, कर्नल कोठियाल ने प्रदेश की जनता से अपील की है कि जो सपना 20 साल पहले उत्तराखंड की जनता ने देखा था उसके लिए आप लड़ाई लड़ेंगे, उन्होने कहा कि जो जिम्मेदारी मिली है उसे कर्तव्यनिष्ठा से निभाउंगा और उत्तराखंड नवनिर्माण के सपनों को पूरा करूंगा, उन्होने कहा कि फौज में रहते देश सेवा के लिए गोलियां खाई अब उत्तराखंड नवनिर्माण के लिए गाली खाने से पीछे नहीं हटूंगा, क्योंकि सीएम चेहरा घोषित होते ही तमाम राजनीतिक दल अब कर्नल कोठियाल को लेकर बयानबाजी पर उतर गए हैं, कर्नल कोठियाल ने युवाओं, महिलाओं और उत्तराखंड की जनता से नवनिर्माण के लिए आगे आने का आव्हान किया है।