उमेश पाल हत्याकांड के लगभग एक महीने बाद उत्तर प्रदेश पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. जानकारी के मुताबिक पुलिस ने अतीक अहमद के एक ठिकाने पर धावा बोला, जिसमें उन्हें भारी मात्रा में असलहा, कैश और अन्य सामान बरामद हुआ है. बताया जा रहा है कि इस जगह से पुलिस को वो पिस्टल भी बरामद हुई है, जिसका इस्तेमाल उमेश पाल हत्याकांड में किया गया था.

छापेमारी में 45 बोर की अमेरिका मेड कोल्ड पिस्तौल मिली है. बताया जा रहा है कि इसी पिस्तौल से उमेश की हत्या की गई थी. हालांकि इसकी पुष्टि नहीं की जा सकती है. बैलिस्टिग जांच के बाद भी पता चलेगा कि क्या इस हथियार का शूट आउट में इस्तेमाल हुआ था या नहीं. जानकारी के मुताबिक पुलिस के हाथ पांच लोग भी लगे हैं. पकड़े गए लोग अतीक के बेटे असद के दोस्त हैं. ये सभी लोग उमेश पाल हत्याकांड में शामिल थे.

अतीक के ठिकाने से 80 लाख कैश बरामद!

शुरुआती जानकारी के मुताबिक यूपी पुलिस की टीम ने इलाहाबाद के करबला स्थित अतीक अहमद के ऑफिस पर पुलिस ने दबिश दी तो उन्हें लगभग 80 लाख रुपए बरामद हुए. पुलिस ने नोट गिनने के लिए मौके पर नोट गिनने वाली मशीन भी मंगवाई है. इसी जगह से पुलिस को लगभग 10 हथियार भी मिले हैं, जिनमें पिस्टल और देसी हथियार भी शामिल हैं.

उमेश पाल की हत्या वाली पिस्तौल बरामद!

यहां से भारी मात्रा में गोलियां भी बरामद की गई हैं. इस दबिश से सबसे बड़ी बात जो निकल कर आई वो ये है कि पुलिस को यहां से पॉइंट 45 बोर की वो पिस्टल भी मिल गई हैं, जिसका इस्तेमाल 24 फरवरी के दिन उमेश पाल को मारने के लिए किया गया था. करबला स्थित अतीक अहमद के ऑफिस से पुलिस द्वारा पांच लोगों के पकड़े जाने की जानकारी भी मिली है. इनके बयानों के आधार पर पुलिस और भी खुलासे कर सकती है. फिलहाल पुलिस ने इस दबिश और इस पूरे घटनाक्रम पर अभी कुछ नहीं कहा है, लेकिन जल्द ही पुलिस प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरी जानकारी सामने रखेगी.

बता दें कि बीएसपी विधायक राजू पाल हत्याकांड के इकलौते गवाह उमेश पाल की प्रयागराज में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस घटना का आरोप गुजरात के साबरमती जेल में बंद माफिया अतीक अहमद और बरेली जेल में बंद उसके भाई अशरफ पर है. पुलिस लगातार आरोपियों की धर पकड़ कर रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here