यूपी में उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी माफिया अतीक अहमद के बेटे असद की तलाश में यूपी एसटीएफ की टीम नेपाल पहुंची है। बताया जा रहा है कि असद बहराइच के रास्ते नेपाल चला गया है। इसके साथ ही पुलिस की टीमें उसकी तलाश में कई जगह दबिश दे रही हैं।

24 फरवरी को हुई थी उमेश पाल की हत्या

दरअसल, यूपी के प्रयागराज में 24 फरवरी को उमेश पाल की हत्या कर दी गई थी। पुलिस की टीमें वारदात को अंजाम देने वाले माफिया अतीक अहमद के शूटर्स की तलाश में जुटी हैं। हालांकि, अभी तक उन तक पहुंच नहीं पाई हैं। विशिष्ट इनपुट पर अब यूपी एसटीएफ की एक टीम पड़ोसी देश नेपाल पहुंची। बताया जा रहा है कि अतीक अहमद का बेटा असद बहराइच के रास्ते नेपाल चला गया है। इसके साथ ही पुलिस की टीमें असद की तलाश में कई जगह दबिश दे रही हैं।

एनकाउंटर में मारे जा चुके हैं दो आरोपी

माफिया अतीक अहमद के बेटे असद के साथ शूटर अरमान, मोहम्मद गुलाम, बमबाज गुड्डू मुस्लिम और मोहम्मद साबिर पर पुलिस ने ढाई-ढाई लाख का इनाम घोषित कर रखा है। हत्याकांड को अंजाम देने वालों में अब तक असद की कार का ड्राइवर अरबाज और शूटर विजय चौधरी उर्फ उस्मान एनकाउंटर में ढेर किया जा चुका है।

पुलिस की गिरफ्त से अब तक दूर हैं मुख्य आरोपी

हत्याकांड की प्लानिंग में शामिल सदाकत गिरफ्तार भी हो चुका है। हालांकि, अभी तक मुख्य शूटर असद और उसके साथी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। प्रयागराज पुलिस और यूपी एसटीएफ की कुल 22 टीमें छापेमारी और तलाश में लगी हैं। तीन टीमों को कॉल डिटेल और सर्विलांस के लिए लगाया गया है। 4 अन्य टीमें पूछताछ और जांच के दौरान मिल रही अहम जानकारियों की कड़ी को जोड़ने में लगी हैं। अब हर शूटर के लिए 3 डेडीकेटेड टीमें काम कर रही हैं। एसटीएफ ने भी अपनी सभी टीमों को सक्रिय किया है। साथ ही यूपी एसटीएफ की वाराणसी, प्रयागराज और लखनऊ यूनिट के साथ-साथ नोएडा और बरेली की टीम को भी लगाया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here