सावन शुरू होने से पहले ही शुक्रवार को केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत परिवार संग मध्यप्रदेश दौरे पर पहुंचे, यहां वे उज्जैन नगरी में बाबा महाकाल की शरण में पहुंचें और विधिवत तौर से पूजा-अर्चना की, इस अवसर पर उन्होंने नंदी हॉल से भगवान महाकाल के दर्शन कर उनका आशीर्वाद लिया।
दरअसल इन दिनों मंदिर में VIP श्रद्धालुओं के आने का दौर जारी है, वहीं 22 जुलाई को सावन का महीना शुरू होगा, जिसके बाद से उज्जैन में बाबा महाकाल के भक्तों की संख्या इजाफा होगा, श्रावण मास में भगवान शिव-शंकर की ही पूजा होती है।
इसके पहले 15 जुलाई को प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय उज्जैन पहुंचे थे, जहां उन्होंने बाबा महाकाल की पूजा-अर्चना की थी।