आगर-मालवा में अलग तरह से होली मनाई जाती है, इस मौके पर कार्यक्रमों का आयोजन कराया जाता है… कार्यक्रम का आयोजन जिले के लिंगोड़ा गांव में हनुमान मंदिर परिसर में किया गया था…इस मौके पर लोग अंगारों मे चलते नजर आए…।
जानकारी के मुताबिक यहां की पुरानी परंपरा हैं कि लोग धधकते अंगारों में नंगे पैर चलते हैं… इन अंगारों में पुरुष हीं नहीं बल्कि महिलाएं और बच्चे भी नंगे पैर चलते नजर आए…।
दरअसल यह परंपरा सैकड़ों सालों से चली आ रही है….इस पर ग्रामीणों की मान्यता है कि अंगारों की जलती चूल पर चलने से भक्तों की सभी मनोकामना पूर्ण होती है…साथ ही अंगारों पर चलने के बाद भी उनके पैर में किसी तरह के घाव नहीं होते…।