यूपी के कानपुर में एक टावर की 600 दुकानें आग में झुलस रही हैं। बीते 10 घंटे से ज्यादा का समय बीत चुका है, लेकिन आग पर अभी काबू नहीं हो पाया। हालात ये होे गये हैं कि फायर ब्रिग्रेड के अलावा सेना को मोर्चा संभालना पड़ गया है।

शॉर्ट सर्किट से लगी आग!

कानपुर के अनवरगंज बांसमंडी में कपड़े की रेडीमेट मार्केट में रात दो बजे अचानक आग लग गयी। आग ने हमराज कंपलेक्स, AR टावर में रेडीमेड मार्केट सह‍ित करीब 600 से अध‍िक दुकानों को अपनी जद में ले ल‍िया। गुरुवार देर रात करीब दो बजे अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई जो भड़कते हुए ऊपर की मंजिलों की दुकानों तक जा पहुंची। धीरे-धीरे आग ने आसपास की भी इमारतों को चपेट में ले ल‍िया। 10 घंटे से आग धधक रही है। लखनऊ से हाइड्रोल‍िक फायर ब्रिगेड मशीन मंगाने के साथ ही सेना ने मोर्चा संभाला है।

इसे भी पढ़ें- मॉस्किटो कॉइल जलाना पड़ गया महंगा, 6 लोगों की दम घुटने से मौत

लखनऊ, उन्नाव, कानपुर देहात और सेना की दमकल गाड़ियां पहुंची

बता दें कि देर रात एआर टावर में रेडीमेड मार्केट आग की लपटें उठती देख कर राहगीरों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर अनवरगंज पुलिस के साथ मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा व लाटूश रोड मीरपुर फजलगंज और जाजमऊ आदि फायर स्टेशनों से करीब 10 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया। कमिश्नरेट पुलिस ने आग बुझाने के लिए लखनऊ, उन्नाव, कानपुर देहात, सेना की दमकल गाड़ियों को भी बुलवा लिया।

इसे भी पढ़ें- इंदौर बावड़ी हादसा: 35 मौत, कई घायल, सीएम की पीड़ितों से मुलाकात…

करोड़ों का माल जलता देख दुकानदाराें के निकले आंसू 

बांसमंडी स्थित हमराज कंपलेक्स के बगल में चार मंजिला एआर टावर स्थित है जिसमें दो दर्जन से अधिक रेडीमेड कपड़ों की दुकानें हैं। मार्केट में आकर सूचना मिलते ही दुकानदार भी मौके पर पहुंचे और ईद पर बिक्री करने के लिए लाया गया करोड़ों का माल जलता देख कर दुकानदार अपने आंसू ना रोक सके। देर रात खबर लिखे जाने तक दमकल के जवान आग बुझाने में जुटे रहे। तेज हवा चलने की वजह से आग बुझाने में काफी परेशानी हो रही थी। शहर में भीषण आग लगने की सूचना पर पुलिस आयुक्त बीपी जोगदंड भी फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।

सुरक्षा मानकों की हाेगी जांच 

मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा ने बताया क‍ि प्रथम दृष्टया मार्केट में शार्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आई है जो बढ़ते हुए ऊपर की दुकानों तक जा पहुंची हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। बिल्डिंग में अग्नि सुरक्षा मानकों की भी जांच कराई जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here