देश के चुनावों में एक बात तो सब मानते हैं कि नई दिल्ली की सरकार का बनाने का मुख्य केंद्र उत्तर प्रदेश होता है और ये बात आंकड़े साबित भी करते हैं। देश की 543 लोकसभा सीटों में से सबसे अधिक सीटें यूपी की ही हैं। यूपी में लोकसभा की 80 सीटें हैं और यूपी के आस पास भी कोई राज्य नहीं है। खैर हम बात कर रहे हैं बीजेपी की। बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर अभी से यूपी को साधने की कोशिश शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री योगी को धमकी देने वाला 12वीं का छात्र, लखनऊ से हुई गिरफ्तारी
‘मोदी जी को फिर पीएम बनाने का संकल्प’
बीजेपी के चाणक्य और गृहमंत्री अमित शाह यूपी के मैदान में उतर चुके हैं। मिशन यूपी की शुरुआत वो कर चुके हैं। आज अमित शाह ने कौशांबी में कौशांबी महोत्सव का उद्घाटन किया, जहां उन्होंने कांग्रेस और तमाम विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा। शाह ने कहा, 2024 में भी 300 का आंकड़ा बीजेपी पार करेगी। मैं यहां मोदी जी को फिर पीएम बनाने का संकल्प लेकर आया हूं।
ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री नीतीश ने दी इफ्तार पार्टी, बीजेपी बोली- ‘बिहार जल रहा, CM इफ्तार पार्टी दे रहे’
परिवारवाद ख़तरे में है- शाह
विपक्षी पार्टियों पर हमला बोलते हुए शाह ने कहा, मोदी ने परिवारवादी पार्टियों को भी हराया. अब इनका परिवारवाद खतरे में है। लोकतंत्र को जातिवाद और परिवारवाद में जकड़कर रखा गया। इस दौरान शाह ने राहुल गांधी से दो-दो हाथ करने की भी बात कही। उन्होंने कहा कि राहुल ने विदेश में देश का अपमान किया। मोदी जी ने SP, BSP, कांग्रेस का सूपड़ा साफ किया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि सोनिया जी हों, राहुल जी हों या कोई भी हों मोदी जी को गाली गलोज के कीचड़ के अंदर कमल को और मजबूत कर खिलाया है। यह कहते हैं कि लोकतंत्र खतरे में। लोकतंत्र खतरे में नहीं बल्कि आपका परिवार खतरे में हैं।
‘बजट सत्र में चर्चा के बिना संसद समाप्त हुई’
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कल ही संसद समाप्त हुई। आज़ादी के इतिहास में कभी नहीं हुआ कि देश के बजट सत्र में चर्चा करे बिना संसद समाप्त हुई हो। विपक्ष के नेताओं ने सदन को चलने नहीं दिया। इसका कारण कि राहुल गांधी को अयोग्य घोषित किया गया। राहुल गंधी इस सज़ा को चुनौती दें। आपने संसद के वक्त को बली चढ़ा दिया है।
ये भी पढ़ें- COVID-19: कोरोना के आंकड़ों मे रिकार्ड उछाल, दिल्ली 121% का उछाल
‘कौशांबी महोत्सव’ में अरबों की सौगात
इससे पहले गृहमंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सिराथू में आयोजित ‘कौशांबी महोत्सव’ में अरबों की योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। यहां उन्होंने ‘कौशांबी महोत्सव-2023’का उद्घाटन किया। इसके साथ ही ग्रामसभा फसैया में कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी। इसके साथ ही उन्होंने सख्त कानून व्यवस्था और चहुमुखी विकास को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की।