अधिवक्ता उमेश पाल हत्याकांड के नामजद अभियुक्तों अतीक अहमद और अशरफ को प्रयागराज की नैनी जेल से मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (CJM) की अदालत में पेश किया गया। उमेश के कत्ल की साजिश को बेनकाब करने के लिए उन दोनों से पूछताछ के लिए पुलिस अदालत से कस्टडी रिमांग मांग सकती है। कोर्ट परिसर के बाहर वकीलों ने अतीक के विरोध में जमकर नारेबाजी की, साथ ही पत्रकारों से साथ भी बदसलूकी की।

कोर्ट में सुनवाई पूरी हुई

कोर्ट में पुलिस ने दलील दी कि हत्याकांड में पूछताछ करना जरूरी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुनावी के दौरान कठघरे में खड़े माफिया अतीक अहमद का गला सूख गया। इस वजह से माफिया ने पानी मांगा। कोर्ट में सुनवाई पूरी हो गई है। कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। कुछ देर में अदालत अपना फैसला सुनाएगी।

पुलिस ने कोर्ट में अब तक जांच का ब्योरा रखा

उमेश पाल हत्याकांड को लेकर प्रयागराज पुलिस ने कोर्ट में अब तक जांच का ब्योरा रखा। कोर्ट के सामने उमेश पाल की पत्नी का बयान भी रखा गया।

पुलिस ने मांगी 14 दिन की रिमांड 

माफिया अतीक को लेकर कोर्ट के बाहर वकीलों का हंगामा जारी है। अतीक और अशरफ कोर्ट रूम में मौजूद हैं। पुलिस ने दोनों की 14 दिन की रिमांड मांगी है।

अतीक ब्रदर्स को लेकर कोर्ट में पहुंची पुलिस

इससे पहले उमेश पाल हत्याकांड मामले में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को पुलिस कोर्ट में लेकर पहुंच गई है। जेल से लेकर कचहरी तक मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था सख्त है। वकील हंगामा कर रहे हैं। कोर्ट में रिमांड को लेकर बहस जारी।

मीडिया से भी बदसलूकी

जैसे ही अतीक ब्रदर्स को लेकर पुूलिस कोर्ट परिसर में पहुंची वहां मौजूद वकीलों ने हंगामा शुरू कर दिया। इस कुछ मीडियाकर्मियों से बदसलूकी की है। कोर्ट में हालात बेहद तनावपूर्ण है। कोर्ट में RAF को बुलाया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here