माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद को झांसी में मुठभेड़ के दौरान ढेर करने के बाद पुलिस उसके शव को प्रयागराज पहुंचने वाली है। इसके लिए पुलिस ने कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं। सूत्रों के हवाले से दावा किया जा रहा है कि अतीक की पत्नी और असद की मां शाइस्ता परवीन अपने बेटे के जनाजे में शामिल हो सकती है। हालांकि, अतीक को असद के जनाजे में शामिल होने की अनुमति नहीं मिली है। उससे प्रयागराज के धूमनगंज थाने में पूछताछ चल रही है। इस पूछताछ में उसने कई चौकाने वाले खुलासे भी किये हैं।
ये भी पढ़ें- पंजाब: अमृतपाल आज करेगा सरेंडर! छावनी में तब्दील अमृतसर
कसारी-मसारी कब्रिस्तान में होगा सुपुर्द-ए-ख़ाक

असद के शव को प्रयागराज के कसारी-मसारी कब्रिस्तान में दफनाया जायेगा। इसी कब्रिस्तान में अतीक अहमद के पिता और असद के बाबा दफन हैं। ऐसे में असद को भी इसी कब्रिस्तान में दफनाया जाएगा। मोहम्मद अरशद मौलाना ने बताया कि परिवार के लोग एक ही कब्रिस्तान में दफन किए जाते हैं। ऐसे में असद के शव को भी अपने बाबा की कब्र के पास ही दफनाया जाएगा।
शाइस्ता हो सकती है गिरफ्तार
यूपी पुलिस को पूरी संभावना है कि फरार चल रही अतीक की बेगम शाइस्ता परवीन बेटे असद का शव लाए जाने पर कसारी-मसारी कब्रिस्तान आएगी। शाइस्ता परवीन की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने भी तैयारी कर ली है। सादे कपड़ो में महिला-पुरूष पुलिसकर्मियों की आसपास तैनाती की गई है। बुर्का पहने महिला पुलिसकर्मियों की भी तैनाती की गई है। कमिश्नर ने महिला पुलिसकर्मियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। असद के दो छोटे भाई बालग्रह में हैं। ऐसे में उसके नाना शव को दफनाएंगे।
गुलाम का शव भी नहीं देखेगा परिवार
कसारी-मसारी कब्रिस्तान में कब्र की खुदाई कर रहे युवक ने बताया कि शाम को नमाज के बाद शव को दफनाया जाएगा। वहीं शूटर गुलाम के परिवार के लोगों ने यह कहा कि गुलाम मेरा छोटा भाई था। लेकिन, अब हमारा उससे कोई मतलब नही है। न ही हम लोग उसकी मृत शरीर को देखना चाहते हैं और न ही उसके शव को लेना चाहते हैं। अगर उसकी बॉडी आती है तो हमारा पैतृक गांव महदौरी है। वहीं इसकी बॉडी को दफनाया जाएगा।