लखनऊ: आजम खान की बिगड़ी तबीयत
ICU में शिफ्ट किए गए आजम खान
कोरोना से हैं संक्रमित
फरवरी 2020 से हैं सीतापुर जेल में बंद
समाजवादी पार्ट के सांसद आजम खान तबियत ज्यादा बिगड़ गई. जिसके बाद उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया. जहां डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है. आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला खान को रविवार की शाम लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सीतापुर जेल में बंद पिता-पुत्र की 30 अप्रैल को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। तबीयत में सुधार न होने के बाद प्रशासन ने दोनों को मेदांता में भर्ती कराया…आजम खान ने पहले तो अधिकारियों ने साथ मेदांता अस्पताल आने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि अगर उनके बेटे को भी इलाज के लिए मेदांता ले जाया जाएगा, तभी वो अधिकारियों के साथ चलेंगे. इस पर अधिकारी तैयार हो गए और दोनों पिता-पुत्र को लखनऊ मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया।