यूपी बोर्ड की नई परीक्षा तारीखों का ऐलान

हाईस्कूल-इंटरमीडिएट की परीक्षाएं

अब 8 मई से शुरू होंगे एग्जाम

25 मई तक चलेंगी 10वीं की परीक्षाएं

28 मई तक चलेंगी 12वीं की परीक्षाएं

उत्तर प्रदेश कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं  की नई तारीख का ऐलान हो गया है… नए शेड्यूल के मुताबिक यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 8 मई से शुरू होंगी. जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले ये परीक्षा 24 अप्रैल से शुरू होनी थी…यूपी बोर्ड हाईस्कूल यानी 10वीं की परीक्षा 8 मई से शुरू होकर 25 मई तक चलेंगी जबकि इंटरमीडिएट यानी 12वीं की परीक्षाएं 28 मई को समाप्त होंगी… पंचायत चुनाव के चलते 24 अप्रैल की जगह यूपी बोर्ड के एग्जाम 8 मई से करने का फैसला किया गया है.. माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से सभी अधिकारियों को नकल विहीन परीक्षा के लिए पत्र जारी किया गया है… अब यूपी बोर्ड परीक्षा सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड परीक्षाओं के साथ होंगी. बता दें कि सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 04 मई से शुरू होकर 14 जून को समाप्त होंगी. आईसीएसई बोर्ड परीक्षा 5 मई 2021 से शुरू होने जा रही हैं..गौरतलब है कि यूपी पंचायत चुनाव के कारण परीक्षाओं को मई में आयोजित कराया जा रहा है.. दरअसल, यूपी पंचायत चुनाव लिए मतदान प्रक्रिया 30 अप्रैल तक खत्म होने की संभावनाएं हैं.. जिसके बाद परिणाम 3 या 4 मई 2021 तक घोषित होने की उम्मीद हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here