यूपी बोर्ड ने आज कक्षा 10वीं, 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. जो परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपना रिजल्ट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर भी देख सकते हैं. रिजल्ट UPMSP द्वारा आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषित किया गया.
रिजल्टों की घोषणा के साथ ही प्रेस मीट में पास प्रतिशत, टॉपर्स के नाम भी जारी किए गए. यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 16 फरवरी से 3 मार्च तक आयोजित की गई थी जबकि यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 16 फरवरी से 4 मार्च, 2023 तक आयोजित हुई थीं. यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए राज्य के 75 जिलों में 8,753 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे.
सीतापुर के बाल विद्या मंदिर की छात्रा प्रियांशी सोनी ने हाईस्कूल यानि 10वीं की परीक्षा में प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है. प्रियांशी ने 600 में 590 अंक यानी 98.33 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं.
वहीं महोबा के चरखारी कस्बा के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज के छात्र शुभ चपरा ने 12वीं यानि इंटर की परीक्षा में 97.80 प्रतिशत अंक आकर यूपी में टाप किया है.
लड़कियां रहीं आगे
यूपी बोर्ड 10वीं परीक्षा में बैठने वाले कुल छात्रों में से 15,21,422 लड़के और 13,42,199 लड़कियां हैं. इनमें 13,18,210 लड़के और 12,52,777 लड़कियों ने क्वालीफाई किया है. लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 86.64 प्रतिशत है, जो लड़कियों के 93.34 प्रतिशत से कम है.
12वीं में लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ा
वहीं, 12वीं में भी लड़कियों ने लड़कों से बाजी मार ली है. 12वीं की परीक्षा में कुल 14,07,572 लड़के उपस्थित हुए, जिसमें 9,76,059 उत्तीर्ण हुए. जबकि, कुल 11,63,430 लड़कियां उपस्थित हुईं और 9,65,658 लड़कियां पास हुईं. लड़कों का पास प्रतिशत 69.34 फीसदी रहा जबकि लड़कियों का पास प्रतिशत 83 फीसदी रहा.