उत्तर प्रदेश में आगामी नगर निकाय चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शामली पहुंचे। यहां उन्होंने नगर पालिका व नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों के लिए लोगों से उनको अपना समर्थन देने की अपील की।
शामली की पहचान बदल गई है- योगी
अपने चिर परिचित अंदाज में बोलते हुए सीएम योगी ने कहा कि शामली वह क्षेत्र है जहां पर पहले दंगा हुआ करता था और लोग शामली को दंगा जिला के नाम से जानते थे। लेकिन आज शामली की पहचान बदली है। उन्होंने कैराना पलायन का मुद्दा भी उठाया उन्होंने कहा कि पहले कैराना और कांधला से व्यापारियों का पलायन होता था लेकिन आज उन पलायन कराने वाले और दंगा कराने वाले लोगों की गर्मी शांत हो चुकी है। सीएम बोले, रंगदारी मांगने वाले अब कहीं दिखाई नहीं देते। शामली में विकास की नई इबारत लिखी जा रही है।
‘हमने गर्मी शांत करने का वादा किया था’
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि पहले विधानसभा चुनाव में हमने वादा किया था कि गुंडे और माफियाओं की गर्मी शांत कर देंगे और अब आप देख सकते हैं कि उन गुंडे और माफियाओं के मरने के बाद, उनके पीछे कोई दो बूंद आंसू बहाने वाला भी नहीं है। उन्होंने कहा, आज कैराना से पलायन नहीं होता, मैं खुद वहां गया और पूछा कि बेटी सुरक्षित हो तो उसने जवाब दिया कि डर कैसे लगेगा, प्रदेश बाबा के सुरक्षित हाथों में जो है। मैं पूछना चाहता हूं कि शोहदों का आतंक चाहिए या सेफ सिटी? हमारे युवाओं के हाथों में टैबलेट होने चाहिए या फिर तमंचे? योगी आदित्यनाथ ने शामली से एक नया नारा भी दिया, जिसमें उन्होंने कहा कि “नो कर्फ्यू नो दंगा, यूपी में अब सब कुछ चंगा”
यह भी पढ़ें- UP: प्रयागराज में डिप्टी CMO ने की आत्महत्या, होटर के कमरे में झूलता मिला शव