यूपी नगर निकाय चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने 6 नगर निगम के मेयर प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मथुरा, बरेली, गाजियाबाद, आगरा, वाराणसी, अलीगढ़ और गाजियाबाद में प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है. जिनमें आगरा से ललिता जाटव को मेयर का टिकट मिला है तो वहीं बरेली से संजीव सक्सेना को मेयर प्रत्याशी बनाया गया है. इसके अलावा मथुरा से तुलसीराम शर्मा को प्रत्याशी घोषित किया गया है. वहीं वाराणसी से ओपी सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है तो अलीगढ़ से पूर्व विधायक जमीर उल्लाह खान मेयर का टिकट दिया गया है. इसके साथ ही गाजियाबाद से नीलम गर्ग को प्रत्याशी बनाया गया है.

4 और 11 मई को वोटिंग

बता दें कि यूपी निकाय चुनाव दो चरणों में आयोजित किए जाएंगे, जिसमें 4 और 11 मई को वोटिंग की जाएगी. इसके साथ ही 13 मई को इस निकाय चुनाव के नतीजे जारी कर दिए जाएंगे. यूपी निकाय चुनाव के लिए पहले चरण में 9 मंडल में वोटिंग होगी जिसमें सहारनपुर, मुरादाबाद, आगरा, झांसी, प्रयागराज, लखनऊ, देवीपाटन, गोरखपुर, वाराणसी के नाम शामिल हैं. वहीं दूसरे चरण में 9 मंडल में वोटिंग होनी है. जिसमें मेरठ, अलीगढ़, कानपुर, चित्रकूट, अयोध्या, बस्ती, आजमगढ़ और मिर्जापुर शामिल हैं.

यह भी पढ़ें:- कर्नाटक चुनाव: कांग्रेस ने जारी की तीसरी सूची, अब तक 166 उम्मीदवार घोषित, BJP से आये लक्ष्मण सावदी को भी मिला टिकट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here