यूपी समेत कई राज्यों में आगामी विधानसभा चुनाव होना है, वहीं चुनाव को लेकर सभी दल एक्शन मोड में है, वहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रीय राजधानी में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की और उत्तरी राज्य में BJP की चुनावी तैयारियों पर चर्चा की, इस दौरान शाह के सरकारी आवास पर बैठक में BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा, पार्टी की यूपी इकाई के प्रमुख स्वतंत्र देव सिंह और राज्य इकाई के महासचिव सुनील बंसल भी मौजूद रहे, बैठक में 3 घंटे तक मंथन हुआ, जानकारी के मुताबिक यूपी विधानसभा चुनाव के लिए बैठक का मुख्य एजेंडा था, शाह, नड्डा ने चुनावी तैयारियों और चुनाव तक पार्टी के आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा की, अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर पिछले महीने यूपी के 7 नेताओं को केंद्रीय कैबिनेट में जगह मिली है, यूपी के नवनियुक्त मंत्रियों में अपना दल की अनुप्रिया पटेल को छोड़कर सभी BJP से हैं, जून के बाद से आदित्यनाथ की दिल्ली की ये तीसरी यात्रा थी, यूपी में कांग्रेस ‘जय भारत महासंपर्क’ अभियान से लोगों को ये बताने की प्रयास करेगी, आगामी चुनाव के सभी दल अपनी अपनी तैयारियों में जुट गई है और जनता को लुभाने का पूरा प्रयास कर रही है, सभी दला जनता को लुभाने के लिए लगातार अपने-अपने स्तर पर अभियान चला रही हैं, हालाकि कि किसका पाला भारी पड़ेगा और कौन ताकतवर होगा, ये आगामी चुनाव के बाद ही हो पाएगा।