उत्तर प्रदेश में इन दिनों बिजली कर्मियों की हड़ताल के चलते आपूर्ति का संकट खड़ा हो गया है। हालात ये हैं इन हालात का सामना प्रदेश के मुखिया को करना पड़ गया। जी हां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने काल भैरव मंदिर में दर्शन किये, लेकिन मंदिर में बिजली आपूर्ति बाधित थी।

सुबह 5 बजे कालभैरव मंदिर पहुंचे CM

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राजधानी लखनऊ वापसी के पहले शनिवार सुबह वाराणसी के कोतवाल माने जाने वाले काल भैरव मंदिर में दर्शन पूजन के लिए पहुंचे, लेकिन जैसे ही उन्होंने मंदिर में प्रवेश किया और गर्भगृह में दर्शन पूजन किया, तो उसी दौरान बिजली गोल हो गयी। बताया जा रहा है कि क्षेत्र में सुबह से ही बिजली कटी थी, लेकिन सीएम योगी आदित्यनाथ के जाने के कुछ देर बाद बिजली आपूर्ति शुरू हो गई।

72 घंटों का कार्य बहिष्कार

दरअसल, यूपी में बिजली कर्मचारियों की हड़ताल जारी है। वाराणसी में पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के कर्मियों ने 72 घंटों तक कार्य बहिष्कार की घोषणा की। यही कारण है कि इस हड़ताल का असर सीएम योगी आदित्यनाथ के दौरे पर भी दिखा। जब सीएम योगी वाराणसी के काल भैरव मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे तो पूरे इलाके में बिजली गायब थी। काल भैरव मंदिर में बिजली नहीं थी।

काल भैरव मंदिर में दर्शन का शतक

बतौर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में 100 बार दर्शन पूजन कर इतिहास तो रचा ही है, इसके अलावा वे काशी के कोतवाल कहे जाने वाले बाबा काल भैरव के दरबार में 100 बार हाजिरी लगाने वाले मुख्यमंत्री भी बन गये हैं। मुख्यमंत्री ने शनिवार को सुबह बाबा काल भैरव मंदिर में विधि-विधान से दर्शन पूजन और आरती की। इस दौरान मंदिर के बाहर डमरू बजा रहे एक बालक को देख मुख्यमंत्री ने रुककर प्यार से उसका नाम पूछा और उससे उसकी पढ़ाई को लेकर जानकारी ली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here