आज यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 का शुभारंभ होने जा रहा है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका सुभारंभ करेंगे, इस मौके पर देश-विदेश के दिग्गज उद्योगपति मौजूद रहेंगे।
इसे भी पढ़ें-बिहार: पटना में हॉस्टर संचालिका समेत 4 पर फायरिंग, सभी की हालत गंभीर..।
25 लाख करोड़ निवेश का अनुमान
इस समिट में लागभग 25 लाख करोड़ रुपये का निवेश आ सकता है, 2 करोड़ रोजगार के अवसर मिलने की भी अनुमान है, 10 साझीदार देशों के अलावा 40 देशों के अन्य 600 प्रतिनिधि भी समिट में हिस्सा लेंगे, इस मौके पर यूपी को लाखों करोड़ के निवेश का ऐलान किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें-यूपी: ग्रेटर नोएडा में भीषण सड़क हादसा, रोडवेज बस ने मारी दी टक्कर, 4 की मौत…।
समिट में 22 केंद्रीय मंत्री होंगे शामिल
समिट 3 दिन तक चलेगा जिसमे कुल 34 सत्र होंगे..समिट का आयोजन लखनऊ के विशाल मैदान में किया जा रहा है, उद्घाटन में प्रधानमंत्री मोदी के अलावा रक्षामंत्री राजनाथ सिंह समेत कई केंद्रीय मंत्री मौजूद रहेंगे, समिट में रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी और आदित्य बिड़ला ग्रुप के कुमार मंगलम बिड़ला, टाटा संस के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन, महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा समेत कई दिग्गज उद्योगपति शामिल होंगे, समिट में यूके… जापान… साउथ कोरिया… नीदरलैंड… सिंगापुर… डेनमार्क…. आस्ट्रेलिया… यूएई.. इटली शामिल होंगे है।
इस समिट के गवाह 22 केंद्रीय मंत्री, 10 हजार के करीब बिजनेस लीडर, 50 हजार के करीब विजिटर होंगे।
इसे भी पढ़ें-हिमाचल: ऊना में भीषण अग्निकांड, 4 प्रवासी बच्चों की झुलस कर मौत…।
किस सेक्टर में हो सकता है निवेश ?
इस समिट में मैन्युफैक्चरिंग.. मेडिकल.. टेक्सटाइल.. नवीनीकरण ऊर्जा.. टूरिज्म… वेयरहाउसिंग एंड लॉजिस्टिक.. शिक्षा.. हेल्थकेयर, IT एंड इलेक्ट्रॉनिक सेक्टर में भारी निवेश की उम्मीद है।
इसे भी पढ़े-मध्यप्रदेश कैबिनेट में अहम फैसले, अब बेटी को भी अनुकंपा नियुक्ति मिलेगी…।
सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त
इस मौके पर समिट में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है, कार्यक्रम स्थल पर ड्रोन सिस्टम से निगरानी की जाएगी, पुलिस,कमांडो, 13 कंपनी पीएसी और 3 कंपनी सीएपीएफ की तैनात की गई है, ATS स्पॉट टीमों को भी तैनात किया गया है।
इस पर सीएम योगी ने एक के बाद एक कई ट्वीट भी किए और प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया…।
शादी के बंधन में बंध गए सिद्धार्थ-कियारा, कई अभिनेता हुए शामिल…।
शादी के बंधन में बंध गए सिद्धार्थ-कियारा, कई अभिनेता हुए शामिल…।