यूपी के इटावा में बड़ा सड़क हादसा
60 श्रद्धालुओं से भरी डीसीएम गहरी खाई में गिरी
हादसे में 12 श्रद्धालुओं की मौत
40 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल

 

इटावा में श्रद्धालुओं से भरी डीसीएम के 30 फिट गहरी खाई में पलटने से 12 श्रद्धालुओं की मौत हो गई. जबकि 40 श्रद्धालु घायल हो गए। घायलों को 30 फीट गहरी खाई से निकालने के लिए आसपास के गांव वालों ने जान की बाजी लगा दी। रस्सी, डंडों के सहारे घायलों को आनन-फानन निकालकर एंबुलेंस से लादकर जिला अस्पताल भेजा गया। उधर, पुलिस की गाड़ियों के अलावा राहगीरों ने भी अपनी गाड़ियों से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाने में मदद की।

ये आगरा चकरनगर रोड पर कसौआ गांव के पास की घटना है, 60 श्रद्धालुओं से भरी डीसीएम के अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे गहरी खाई में गिरने से चीख-पुकार मच गई। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। महज 20 मिनट में ही बढ़पुरा पुलिस मौके पर पहुंच गई और खाई में फंसे श्रद्धालुओं की मदद को प्रयास में जुट गए। इसी बीच घटना स्थल के पास स्थित गांव कसौंगा, कसौआ, खेड़ा अजबसिंह के निवर्तमान प्रधान गब्बर सिंह भदौरिया समेत अन्य लोग भी एकत्र हो गए। सभी कराहते  श्रद्धालुओं को बचाने के लिए अपनी जान की परवाह किए बिना ही खाई में कूद पड़े।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here