उत्तर प्रदेश में स्थानीय निकाय चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण का मतदान छिटपुट घटनाओं को छोड़कर शांतिपूर्वक जारी है। राज्य निर्वाचन आयोग के आंकड़े के मुताबिक दोपहर 03 बजे तक करीब 40 प्रतिशत मतदान होने की ख़बर है। इस बीच लोग उत्साह से अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। मतदान सुबह सात बजे से शुरू हुआ जो शाम छह बजे तक चलेगा।

9 मंडल के 38​ जिलों में मतदान

दूसरे चरण में 9 मंडलों के 38 जिलों में मतदान हो रहा है। पहले चरण में चार मई को 37 जिलों में मतदान हुआ था। मतगणना शनिवार को होगी। भीषण गर्मी के बावजूद लोग बड़ी संख्या में वोट डालने के लिए मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं। ग्रामीण इलाकों के मतदान केंद्रों पर मतदाओं की लंबी कतारें दिख रही हैं।

7 नगर निगम, 83 उम्मीदवार

दूसरे चरण में राज्य की 7 नगर निगम की मेयर सीटों के लिए 83 उम्मीदवार मैदान में हैं, इन्हीं नगर निगमों के पार्षद के 581 पद के लिए 3840 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं। वहीं, 95 नगर पालिका परिषदों के अध्यक्ष पद के लिए 969 उम्मीदवार और नगर पालिका के 2520 पार्षद सीटों के लिए 13315 उम्मीदवार मैदान में है। 276 नगर पंचायत के अध्यक्षों के पद के लिए 2942 उम्मीदवार और इनके 3459 सदस्यों के पद के लिए 17997 उम्मीदवार ताल ठोक रहे हैं।

यह भी पढ़ें-नीतीश कुमार ‘PM’ हैं, PM मतलब पल्टीमार, BJP ज्वाइन कर बोले RCP सिंह

यह भी पढ़ें- जीतकर भी हार गये उद्धव, बरकरार रहेगी शिंदे सरकार, सुप्रीम कोर्ट ने राज्यपाल और स्पीकर के फैसले को बताया संविधान के विपरीत

शाहजहांपुर बना नया नगर निगम

आपको बता दें कि इस बार शाहजहांपुर को भी नगर निगम घोषित किया गया है, ऐसे में यहां पहली बार महापौर पद के लिए चुनाव हो रहा है। भाजपा ने नामांकन के आख़िरी दिन से एक दिन पहले सपा की महापौर प्रत्याशी अर्चना वर्मा को बनाकर बड़ा सियासी दांव चला था, ऐसे में सपा ने माला राठौर, बसपा ने शगुफ्ता अंजुम और कांग्रेस ने निकहत इकबाल पर दांव लगाया है। नगर पालिका की सीट के रहते हुए शाहजहांपुर में सपा का दो दशक से कब्जा रहा है, लेकिन इस बार उसे अपने वर्चस्व को बचाए रखने की चुनौती खड़ी हो गई है।

यह भी पढ़ें- दिल्ली में राज्य सरकार ही होगी प्रशासनिक बॉस- SC, संविधान पीठ ने सुनाया ऐतिहासिक फैसला

दूसरा चरण- 9 मंडल के 38 जिलों में मतदान
  1. बरेली – बदायूं, शाहजहांपुर, बरेली, पीलीभीत
  2. अलीगढ़ – हाथरस, कासगंज, एटा, अलीगढ़
  3. कानपुर – कानपुर नगर, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज
  4. चित्रकूट – हमीरपुर, चित्रकूट, महोबा, बांदा
  5. अयोध्या – अयोध्या, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, बाराबंकी, अमेठी
  6. बस्ती – बस्ती, संत कबीर नगर, सिद्धार्थ नगर
  7. आजमगढ़ – आजमगढ़, मऊ, बलिया
  8. चित्रकूट- हमीरपुर, चित्रकूट, महोबा, बांदा
  9. मीरजापुर- सोनभद्र, भदोही, मिर्जापुर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here