उत्तर प्रदेश में स्थानीय निकाय चुनाव के पहले चरण का मतदान आज समाप्त हो गया है। 9 मंडलों के 37 जिलों में 10 नगर निगम, 104 नगर पालिका और 276 नगर पंचायत के लिए वोट डाले गए। इस दौरान एक दुखद घटना भी सामने आई, कासगंज में वार्ड नंबर 11 से निर्दलीय प्रत्याशी मुन्नी देवी की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई।

यह भी पढ़ें- शिमला नगर निगम चुनाव में कांग्रेस का शानदार प्रदर्शन, दो तिहाई बहुत से BJP को दी तगड़ी मात

44,226 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर

यूपी निकाय चुनाव के पहले चरण में कुल 7,592 पदों के लिए 44,226 उम्मीदवारों ने अपनी दावेदारी पेश करी है। इन सभी उम्मीदवारों की किस्मत मत पेटियों में बंद हो गई।

पहले चरण में 45.96 प्रतिशत मतदान

शाम पांच बजे तक कुल 45.96 प्रतिशत वोट पड़े। बता दें पहले चरण में 10 नगर निगमों में महापौर पद के लिए 113 और 820 वार्ड के लिए 5,432 प्रत्याशी उम्मीदवार मैदान में हैं।

मतदान प्रतिशत में शाम​ली अव्वल

शाम पांच बजे तक किए गए मतदान के मुताबिक इस बार सबसे ज्यादा 62.41 प्रतिशत वोटिंग शामली जिले में हुई। इसके बाद महराजगंज में 62.13%, अमरोहा में 59.78%, हरदोई में 59.53% और कुशीनगर में 58.88% मतदान हुआ।

प्रयागराज में सब कम वोटिंग

वहीं पिछले कुछ महीने से उमेश पाल हत्याकांड और फिर अतीक ब्रदर्स हत्याकांड से देशभर में सुर्खियां बटोरने वाले शहर प्रयागराज में शाम 5 बजे तक सबसे कम मतदान हुआ। यहां सिर्फ 30.32 प्रतिशत वोटिंग की गई। इसके बाद लखनऊ में 35.42%,आगरा में 37.21% वाराणसी में 38.89% और गोरखपुर में 40.15% मतदान हुए। बता दें दूसरे चरण के लिए 11 मई को मतदान किए जाएंगे। वहीं निकाय चुनाव के परिणाम 13 मई को काउंटिंग के बाद आएंगे।

अखिलेश यादव ने लगाया बूथ लूटने का आरोप

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जमकर हमला किया। उन्होंने बीजेपी और प्रशासन पर निकाय चुनाव में बूथों को लूटने का आरोप लगाया। उन्होंने मैनपुरी और सहारनपुर जिले में भी बूथ लूटने और वोट न डालने देने का आरोप लगाया। सपा ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की है।

100 मतदाताओं के नाम सूची से गायब- सपा

वहीं, सपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्‍य अरविंद कुमार सिंह ने राज्‍य निर्वाचन आयुक्‍त को एक शिकायत पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने पुलिस द्वारा पहचान पत्रों की जांच करने के नाम पर मतदाताओं को धमकाने का आरोप लगाते हुए आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्‍त कार्रवाई की मांग की है। साथ ही गोरखपुर में वार्ड संख्‍या 39 पर मतदाता सूची से 100 मतदाताओं के नाम गायब होने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।

यह भी पढ़ें- यूपी निकाय चुनाव: पहले चरण का मतदान जारी, CM योगी, रक्षा मंत्री राजनाथ समेत कई दिग्गजों ने डाला वोट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here