यूपी की बांदा जेल में बंद गैगेस्टर मुख्तार अंसारी की पत्नी अफ्शा अंसारी के खिलाफ यूपी पुलिस ने लुकआउट नोटिस जारी किया है। पुलिस को अंदेशा है कि अफ्शा विदेश भागने की फिराक में है। यही कारण है कि यह लुक आउट नोटिस जारी किया गया है। इसकी जानकारी मऊ के डिप्टी एसपी धनंजय मिश्रा ने दी है। केंद्रीय गृह मंत्रालय के ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन ने नेपाल, पाकिस्तान, बांग्लादेश और पंजाब सहित सभी अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर पर इस संबंध में सूचना दे दी है।

UP की पहली लेडी डॉन, जिस पर 75 हजार इनाम

मुख्तार अंसारी की पत्नी अफ्शा अंसारी पर पहले 25 हजार रुपए का इनाम था। इसके बाद दो दिन पहले ही गाजीपुर पुलिस ने उस पर इनाम बढ़ाकर 50 हजार कर दिया। इसके बाद मऊ पुलिस ने फिर से अफ्शा पर 25 हजार का इनाम बढ़ा दिया है। इस तरह से मुख्तार की पत्नी पर कुल 75 हजार का इनाम घोषित हो चुका है। ऐसे में अफ्शा अंसारी यूपी की ऐसी पहली लेडी डॉन बन गई है, जिस पर सबसे ज्यादा इनाम है।

लेडी डॉन अफ्शा पर क्या है केस?

कुछ साल पहले मऊ के दक्षिण टोला के रैनि गांव के पास विकास कंस्‍ट्रक्‍शन नाम की फर्म बनाकर जमीन ली गई और उस पर गोदाम बनाया गया। इस गोदाम को फर्म ने FCI को किराये पर दिया था। यह फर्म पांच लोगों के नाम रजिस्टर्ड थी, जिसमें मुख्‍तार अंसारी, अफ्शा अंसारी, मुख्तारल के दोनों सालें अनवर सहजाद और आतिफ रजा का नाम था।

यह भी पढ़ें– …अब पटना में जागा ‘अतीक प्रेम’- अ​तीक अमर रहे…मोदी-योगी मुर्दाबाद…के लगे नारे

राजस्व विभाग की जांच में पाया गया कि विकास कंस्ट्रक्शन फर्म ने अनुसूचित जाति के लोगों को पट्टे पर दी गई जमीन को गलत तरीके से अपने नाम करा लिया गया। इसके अलावा कुछ और लोगों की जमीन भी गलत तरीके से ले ली। उस समय के तहसीलदार पीसी श्रीवास्तव ने इस पूरे मामले की जांच कराई। जांच में पाया गया कि विकास कंस्ट्रक्शन फर्म ने फर्जी ढंग से अनुसूचित जाति के लोगों को दी गई पट्टे की जमीन को फर्म के नाम कराया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here