उत्तर प्रदेश के नगर निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का दबदबा स्पष्ट रूप से नजर आ रहा है. प्रदेश के 17 मेयर की सीट में बीजेपी 15 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं बहुजन समाज पार्टी 02 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि कांग्रेस और सपा का खाता रुझानों में खुलता नहीं दिख रहा रहा है. 17 नगर निगम, 199 नगर पालिका और 544 नगर पंचायतों के चुनाव की मतगणना जारी है. अभी शुरुआती दौर में पोस्टल बैलेट की गिनती चल रही है. कई जगहों पर पोस्टल बैलेट की गिनती पूरी हो चुकी है. अब EVM की गिनती होने वाली है.
यूपी मेयर चुनाव के रुझान-
वाराणसी: अशोक तिवारी BJP आगे
लखनऊ: सुषमा खर्कवाल BJP आगे
कानपुर नगर: प्रमिला पांडेय BJP आगे
प्रयागराज: गणेश केशरवानी BJP आगे
गोरखपुर: डॉ मंगलेश श्रीवास्तव BJP आगे
अयोध्या: गिरीशपति त्रिपाठी BJP आगे
झांसी: बिहारी लाल आर्य BJP आगे
गाजियाबाद: सुनीता दयाल BJP आगे
अलीगढ़: प्रशांत सिंघल BJP आगे
फिरोजाबाद: कामिनी राठौर BJP आगे
मथुरा: विनोद कुमार अग्रवाल BJP आगे
मेरठ: हरिकांत अहलूवालिया BJP आगे
मुरादाबाद: विनोद अग्रवाल BJP आगे
बरेली:उमेश गौतम BJP आगे
शाहजहांपुर: अर्चना वर्मा BJP आगे
आगरा:लता वाल्मीकि BSP आगे
सहारनपुर: खदीजा मसूद BSP आगे
जानें कर्नाटक का हाल- कर्नाटक के शुरुआती रुझानों में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी, BJP बहुमत से काफी पीछे, JDS को भी बड़ा नुकसान
76 नगर पालिकाओं के रुझानों के मुताबिक बीजेपी 40, सपा 14, बसपा 12, कांग्रेस चार और अन्य छह सीटों पर आगे है. वहीं नगर पंचायतों में 544 में से 170 सीटों पर रुझान सामने आए हैं, जिनमें बीजेपी ने 84 पर, सपा ने 52 पर, बसपा ने 17 पर, कांग्रेस ने 09 और अन्य ने 08 सीट पर बढ़त बना ली है.