माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और उसके शूटर गुलाम के एनकाउंटर में मारे जाने के बाद यूपी में सियासी माहौल भी गरमा गया है। सपा मुखिया अखिलेश यादव और बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने इस एनकाउंटर पर सवाल खड़े किए हैं। दूसरी ओर बीजेपी नेताओं की ओर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के माफिया को मिट्टी में मिला देने के बयान का जिक्र भी बड़े जोरशोर से किया जा रहा है। एनकाउंटर के बाद सूबे की सियासत गरमा गई है और इन बयानों के सियासी मायने निकाले जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें- UP: गिरफ्तार हो सकती है अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन, असद के जनाजे में शामिल होने की संभावना

हत्यारों का यही हश्र होना था- डिप्टी सीएम

मुठभेड़ की खबर आने के बाद ही प्रदेश में सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप की सियासत शुरू हो गई। प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सबसे पहले उमेश पाल और पुलिस के जवानों की हत्या का जिक्र करते हुए STF की टीम को बधाई दी। उनका कहना था कि उमेश पाल और पुलिसकर्मियों के हत्यारों का यही हश्र होना था। केशव प्रसाद की यह प्रतिक्रिया सामने आने के बाद सपा की ओर से जोरदार पलटवार करते हुए कहा गया कि एनकाउंटर किसी समस्या का समाधान नहीं है।

चुनाव को ध्यान में रखकर हो रहे एनकाउंटर- अखिलेश

सपा मुखिया और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि झूठे एनकाउंटर से बीजेपी सरकार सच्चे मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाना चाहती है। उन्होंने कहा कि चुनाव को ध्यान में रखकर ये एनकाउंटर किये जा रहे हैं। अखिलेश हाल के दिनों में विभिन्न स्थानों पर हुई मुठभेड़ों की जांच की मांग तक कर डाली। अखिलेश ने कहा, “मैं बीजेपी से पूछता हूं कि जिस बुलडोजर और अधिकारियों ने ब्राह्मण मां बेटी पर बुलडोजर चला दिया और आग लगा। उन लोगों को मिट्टी में क्यों नहीं मिलाया”?

विकास दुबे कांड को दोहराया गया- मायावती

मुस्लिम वोट बैंक के सपा की ओर शिफ्ट होने के कारण इन दिनों BSP सुप्रीमों मायावती भी बेचैन दिख रही हैं। मायावती ने भी असद के एनकाउंटर पर प्रतिक्रिया जताने में देरी नहीं की। उन्होंने कहा कि अतीक अहमद के बेटे की पुलिस मुठभेड़ में हुई हत्या पर कई तरह की चर्चायें हो रही हैं। लोगों को महसूस हो रहा है कि विकास दुबे कांड के दोहराए जाने की आशंका सच साबित हुई है।

मजहब के नाम पर एनकाउंटर करते हैं- ओवैसी

AIMIM के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने भी अतीक के बेटे असद के एनकाउंटर पर तीखी प्रतिक्रिया जताई। उन्होंने कहा कि बीजेपी मजहब के नाम पर एनकाउंटर करती है। उन्होंने कहा कि आखिरकार कोर्ट और जज किसलिए हैं? अदालतों को बंद कर देना चाहिए। क्या बीजेपी वाले जुनैद और नासिर को मारने वालों को भी गोली मारेंगे? नहीं, क्योंकि ये लोग मजहब के नाम पर एनकाउंटर करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here