उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में आज एक घर में आग लगने से पांच लोग जिंदा जल गए। हादसे में मरने वाले 05 लोगों में 3 बच्चे भी शामिल हैं। इनके अलावा तीन अन्य लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल जांच में आग लगने के कारणों की जानकारी नहीं हो पाई है।

DM और SP मौके पर

जानकारी के मुताबिक यह घटना कुशीनगर के पडरौना तहसील के रामकोला थाना क्षेत्र के माघी मठिया गांव की है। घटना की सूचना पर जिलाधिकारी रमेश रंजन और एसपी धवल जायसवाल भी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। जिलाधिकारी ने बताया कि हादसे में पांच लोगों की मौत हुई है। तीन लोगों का गंभीर हालत में इलाज चल रहा है।

सीएम योगी ने लिया घटना का संज्ञान

जिला पुलिस की ओर से बताया गया है कि आग लगने के सही कारण का पता नहीं चल सका है। उधर, सीएम योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लिया है। उन्होंने जिले के अधिकारियों को बचाव एवं राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए है। मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। जिलाधिकारी ने कहा है कि पीड़ित परिवार को 4-4 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here