यूपी के शाहजहांपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसे ने 14 लोगों की जान ले ली. इस हादसे में ट्रैक्टर-ट्रॉली एक पुल की रेलिंग तोड़कर नीचे गिर गई. हादसे में महिला, बच्चों सहित लगभग 14 लोगों की मौत हो गई है. इसके साथ ही कई लोगों के घायल होने की सूचना भी है. सभी श्रद्धालु तिलहर क्षेत्र की गर्रा नदी में जल भरने आये थे.

प्रधानमंत्री मोदी ने किया मदद का ऐलान

शाहजहांपुर में हुए इस दर्दनाक हादसे पर पीएम मोदी ने भी दुख जताया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में हुए हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि और घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।

यह हादसा थाना तिलहर क्षेत्र के बिरसिंगपुर गांव के पास का बताया जा रहा है. हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई, जिसके बाद प्रशासनिक अफसर भी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत बचाव कार्य शुरू किया.

यह भी पढ़ें:- शराबबंदी के बावजूद बिहार में नहीं रुक रहा जहरीली शराब का खेल, मोतिहारी में 22 लोगों की मौत

मुख्यमंत्री योगी ने जताया दुख

शाहजहांपुर में हुए इस हादसे के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख जाहिर किया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिवंगत लोगों की आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समूचित इलाज के निर्देश दिए हैं.

इस दर्दनाक हादसे को लेकर जिलाधिकारी उमेश प्रताव सिंह ने बताया, इस हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई है. वहीं हादसे में घायल हुए 15 से 20 लोगों का इलाज चल रहा है. उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन के अधिकारियों, SDRF और NDRF की टीमें मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में जुट गई हैं.

यह भी पढ़ें:- रायगढ़ और श्रावस्ती में दर्दनाक सड़क हादसा, कुल 19 की मौत

कैसे हुआ हादसा?

जानकारी के मुताबिक, अजमतपुर गांव में भागवत कथा का आयोजन था. ट्राली से लोग वहीं शामिल होने जा रहे थे. इस ट्राली के पहले दो ट्रॉलियों में भरे लोग गर्रा नदी से जल लेने गए थे. इस ट्राली के पहुंचने के बाद जल्दी पहुंचने के चक्कर में एक दूसरे को ओवरटेक करने लगी. ओवरटेक करते समय ही दोनों ट्रालियों का संतुलन बिगड़ गया और 42 लोगों से भरी ट्रॉली नदी में गिर गई।

नदी से निकाले गये 13 शव

हादसे के बाद लोगों में हड़कंप मच गया। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। उन लोगों ने घटना की सुचना पुलिस को दी। इधर पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया। नदी से 13 लोगों के शवों को निकाला जा चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here