बिहार में जेडीयू छोड़कर राष्ट्रीय लोक जनता दल का गठन करने वाले उपेंद्र कुशवाहा की विरासत बचाओ यात्रा का दूसरा चरण जारी है। जमुई पहुंचे उपेंद्र कुशवाहा का समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर विपक्षी एकता पर तंज करते हुए बड़ा बयान दे दिया। कुशवाहा ने कहा कि “2024 के लोकसभा चुनाव में पीएम नरेंद्र मोदी के सामने कोई चुनौती नहीं है। बिखरा हुआ विपक्ष प्रधानमंत्री मोदी का क्या मुकाबला करेगा? विपक्ष के पास तो पीएम पद का कोई चेहरा भी नहीं है।”
विरासत बचाओ यात्रा का दूसरा चरण
आपको बता दें बिहार में उपेंद्र कुशवाहा की विरासत बचाओ नमन यात्रा चल रही है। 15 से 20 मार्च तक यात्रा का दूसरा चरण चलेगा। इस दौरान कुशवाहा महापुरुषों की जन्म और कर्म स्थली गए। और अपनी नई पार्टी में हजारों लोगों को शामिल किया। जनता के बीच जाकर उपेंद्र कुशवाहा सरकार की कमियों को सामने रख रहे हैं। नालंदा से शुरू हुई दूसरे चरण की यात्रा अरवल में जगदेव प्रसाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद खत्म होगी।
JDU के कई नेता RLJD में शामिल
इससे पहले हाल ही में जदयू के पूर्व प्रदेश महासचिव और वरिष्ठ नेता ई शंभूनाथ सिन्हा कुशवाहा की नई पार्टी राष्ट्रीय लोक जनता दल में शामिल हुए है। उनके अलावा जेडीयू के विभिन्न प्रकोष्ठ के अध्यक्ष और जिला स्तर के करीब दो दर्जन नेताओं ने भी आरएलजेडी की सदस्यता ग्रहण की है। कुशवाहा जदयू में सेंधमारी करने में थोड़ा बहुत सफल भी हुए है। जेडीयू के कई कार्यकर्ता और नेता को अपनी पार्टी में शामिल करा कर कुशवाहा ये संदेश देने की कोशिश में है, कि नीतीश कुमार की जेडीयू से कार्यकर्ताओं का विश्वास खत्म हो रहा है। और मोह भंग हो गया है।
प्रधानमंत्री उम्मीदवार पर असमंजस में विपक्ष
दरअसल, लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्ष की तैयारियों की बात करें तो अभी तक विपक्ष पीएम उम्मीदवार के नाम पर एकमत होता नजर नहीं आ रहा है। कांग्रेस जहां राहुल गांधी को पीएम कैंडिडेट बता रही है। तो वहीं बिहार महागठबंधन नीतीश कुमार को रेस में आगे किए है। लेकिन नीतीश कुमार खुद को पीएम पद का प्रत्याशी बताने से इंकार करते रहे हैं। इतना जरुर कहते रहे है कि विपक्ष को एकजुट करना है। ऐसे में विपक्षी एकता पीएम मोदी को कितनी टक्कर दे पाएगी। ये तो वक्त आने पर ही पता चल सकेगा।