मुलाकात हुई, क्या बात हुई? ये बात किसी से ना कहना…केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर राष्ट्रीय लोक जनता दल के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा बिहार लौट आए हैं। पटना पहुंचते ही मीडिया ने मुलाकात को लेकर सवाल पूछ लिये। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा हमारी मुलाकात कल गृह मंत्री अमित शाह से हुई है और मुलाकात हुई है तो कुछ तो बात हुई होगी। मुलाकात बात के ही लिए होती है। बात क्या हुई इसके बारे में आप लोग अटकलें लगाने के लिए स्वतंत्र हैं।
‘समय आने पर बता दूंगा’
क्या बात हुई जब मुझे आवश्यकता महसूस होगी तब मैं बताऊंगा, कौन सी बात बताएंगे कौन सी नहीं बताएंगे यह मेरे ऊपर है। उपेंद्र कुशवाहा ने कहा जब मुझे बतानी होगी तब मैं खुद बता दूंगा। अभी हम तैयार नहीं है कि हम आप लोगों से हर कुछ शेयर कर पाएं। हालांकि जिस विश्वास के साथ वह अपनी बात कह रहे थे, उसके बाद यह कयास लगाना आसान है कि कुशवाहा चुनाव में एनडीए की रणनीति का अहम हिस्सा बनने जा रहे हैं।
2024 में नरेंद्र मोदी के सामने कोई नहीं- कुशवाहा
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा, 2024 में नरेंद्र मोदी के समक्ष कोई चैलेंज नहीं है। जहां तक नीतीश कुमार के प्रयासों का सवाल है तो नई दिल्ली में वह उन्ही पार्टियों के लोगों से मिले, जिनकी बिहार में महागठबंधन की सरकार है। इस मुलाकात में कुछ भी नया नहीं है।
यह भी पढ़ें– सूडान से भारतीयों की आकस्मिक निकासी के लिए बनेगी योजना, PM मोदी ने दिये निर्देश
यह भी पढ़ें– ‘सिविल सेवा दिवस’ पर बोले PM मोदी- 9 वर्षों में भारत बहुत ऊंची छलांग के लिए हुआ तैयार
‘नीतीश जी की पॉलिसी का खमियाजा भुगत रहा बिहार’
उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार की विकास योजनाओं की पॉलिसी पर सवाल उठाते हुए कहा कि वह ऐसी नीति बनाते हैं, जिसका खामियाजा बिहार के लोगों को उठाना पड़ रहा है। उन्होंने शिक्षक भर्ती नियमावली के फैसले को लेकर कहा कि मैंने बहुत पहले उन्हें कहा था कि जिस तरह से शिक्षकों की भर्ती की जा रही है, उससे कोई फायदा नहीं होने वाला है। इसको बदलिए। मैनें कहा थी कि आयोग बनाकर शिक्षक बहाली करें, लेकिन उन्होंने इसे नहीं माना, आज 18 साल बाद वह फिर से पीछे की ओर मुड़ गए हैं। नियमावली में उन्हें संशोधन करना पड़ा है। नीतीश जी बताएं कि जो भविष्य बर्बाद हुआ है उसको कौन लौट आएगा?
यह भी पढ़ें– …अब पटना में जागा ‘अतीक प्रेम’- अतीक अमर रहे…मोदी-योगी मुर्दाबाद…के लगे नारे