पश्चिम बंगाल में एक के बाद एक हिंसक झड़पें सामने आ रही हैं। यहां हुगली में बीजेपी की शोभायात्रा में आगजनी और पथराव की घटना सामने आई है। शोभायात्रा में बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष समेत कई नेता शामिल हुए थे। इससे पहले रामनवमी पर भी पश्चिम बंगाल में हिंसक झड़पें हुई थीं।

ये भी पढ़ें- पहले ही मैच में सनराइजर्स का निराशाजनक प्रदर्शन, राजस्थान ने 72 रनों से दी कड़ी शिकस्त

अचानक होने लगी पत्थरबाजी

मिली जानकारी के अनुसार, हुगली में रामनवमी को लेकर बीजेपी शोभायात्रा निकाल रही थी। यह यात्रा जब मुस्लिम बाहुल्य इलाके रिशरा पहुंची तब वहां अचानक से पत्थरबाजी होने लगी। इससे मौके पर भगदड़ जैसे हालात बन गए। पत्थरबाजों द्वारा कई वाहनों में आग लगाने की भी खबर है।

समझ नहीं आ रहा है कि पुलिस कर क्या कर रही है- घोष

घटना को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा, “शोभा यात्रा के दौरान पथराव हुआ है। इस यात्रा में महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे। अचानक हुए हमले में कई लोग घायल हुए हैं। मुझे समझ नहीं आ रहा है कि बंगाल पुलिस कर क्या कर रही है। ममता बनर्जी सिर्फ राजनीति कर रहीं हैं। बंगाल में ऐसे मामले रोज सामने आ रहे हैं।

बंगाल में अफरा-तफरी का माहौल- घोष 

घोष ने यह भी कहा है कि हावड़ा हिंसा के बाद भी राज्य सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। पथराव किया जा रहा है और वाहनों में तोड़फोड़ की जा रही है। अगर ऐसी घटनाओं का जवाब दिया गया तो क्या होगा? यात्रा में शामिल हुए लोगों पर पत्थर मारे जा रहे हैं। गाड़ियां तोड़ीं जा रही हैं। घोष ने कहा, अफरा-तफरी का माहौल बन गया है। बमों की भी आवाज आ रही है। फिलहाल पुलिस को तैनात किया गया है। लेकिन हालात अब भी तनावपूर्ण बने हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here